बरेली: मनकरी गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई किसान यूनियन की महा पंचायत

मनकरी गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई किसान यूनियन की महा पंचायत

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक क्षेत्र के गांव मनकरी में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन (अराज नैतिक) के बरेली मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी के (नेतृत्व) अगुवाई में महापंचायत का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार, मंडल महासचिव दुर्गेश मौर्य, मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी और बरेली मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं मीरगंज तहसील के सभी ब्लॉकों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष चौधरी अरूण सिंह राठी ने की और संचालन मंडल महासचिव दुर्गेश मौर्य ने किया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी, जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार, मंडल महासचिव दुर्गेश मौर्य ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर लखनऊ में होने जा रही किसान यूनियन की महापंचायत को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पदाधिकारी को जिम्मेदारी और सभी लोगों को महापंचायत में शामिल होने का आवाहन किया गया।
उसके बाद ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के बीडीओ के न आने पर उनकी जगह ब्लॉक से पहुंचे लेखपाल आदित्य कुमार और सेक्रेटरी मोरपाल गंगवार को गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी का कहना है कि अगर गांव की समस्याओं का समाधान 15 दिनों के अंदर नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
कार्यक्रम में सम्मिलित मनकरी गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गांव में विकास कार्य न कराने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि बारात घर और पंचायत घर को कब्जा मुक्त कराकर वहां साफ सफाई के साथ फर्श की टूटी हुई टाइल्स एवं छत के लिंटर रिपेयरिंग कराई जाये। और वहां पर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई जाए। इस मौके पर अन्य ग्रामीण ने गांव में सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने मनरेगा द्वारा ग्रामीणों को काम दिये जाने एवं प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही स्कीम के तहत गरीब पात्र लोगों के लिए मकान बनवाए जाने एवं सरकारी नलकूप लगवाने और शमशान भूमि और बारात घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य करायें जाने के साथ घरों के ऊपर से गुजर रही 11 की लाइन को हटवा कर दूसरी जगह शिफ्ट करने के साथ 5 केवी का ट्रांसफर लगवाएं जाने की मांग की। महापंचायत में मौजूद महिलाओं एवं वृद्ध महिलाओं ने पेंशन, सम्मान निधि व राशन कार्ड बनाने एवं यूनिट जोड़ने की मांग की। इस मौके पर महापंचायत में शामिल सरदार हैप्पी सिंह, पूरन लाल, मित्रपाल राकेश कुमार, जयपाल श्रीवास्तव, भूपराम, हरीश कुमार, तेजपाल, महेंद्र पाल, सुरेंद्र सागर, श्याम बाबू सागर, राकेश कुमार, सोमपाल मौर्य, नन्हे मौर्य, जयपाल कश्यप, जाकिर अहमद, रमाकांत उपाध्याय आदि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ सभी ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक की हुई मौत। नहीं हो सकी मृतक की शिनाख्त

Tue Aug 29 , 2023
ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक की हुई मौत। नहीं हो सकी मृतक की शिनाख्त दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : मीरगंज कस्बे के निकट रेलवे स्टेशन पर हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मीरगंज नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के पास रात […]

You May Like

Breaking News

advertisement