अयोध्या: अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सीएम तथा उधव ठाकरे पर जमकर बरसे

अयोध्या:—————
*अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सीएम तथा उधव ठाकरे पर जमकर बरसे *

मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या-
महाराष्ट्र के ठाकरे परिवार का विवाद अब राम की नगरी अयोध्या के सड़कों पर भी दिखाई दे रहा है। अयोध्या में राज ठाकरे का बैनर पोस्टर लगा उसके ठीक बाद शिवसेना ने अपना बैनर पोस्टर लगाया हालांकि अयोध्या प्रशासन में चंद घंटों में गुपचुप तरीके से बैनर पोस्टर को हटवा दिया। वहीं इस मामले पर अब अयोध्या के संत समाज ने नाराजगी जाहिर की है। हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि ठाकरे परिवार की यह विवाद नहीं है यह शुद्ध रूप से राजनैतिक विरासत का विवाद है इतना ही नहीं पुजारी राजू दास ने ठाकरे परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक बताते हैं कि मैं हिंदूवादी मैं हूं तो वही दूसरा भी अपने आप को हिंदुत्व से कम नहीं आकता अयोध्या में एक ने पोस्टर लगाया और लिखा आ रहे हैं भगवाधारी तो दूसरे ने भी पोस्टर लगाया नकली और असली से सावधान।वही ठाकरे परिवार पर आरोप लगाते हुए राजू दास ने कहा कि हिंदुत्व से राजनीति मत करो आपको राजनीति करना है तो आप महाराष्ट्र में राजनीति करो।उन्होंने कहा कि यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह बाला साहब ठाकरे से साथ हिंदुत्व जुड़ा था उस तरह आप दोनों के साथ नहीं जुड़ेगा। बाला साहब ठाकरे के साथ आज भी हिंदुत्व जुड़ा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि आपने हिंदुत्व को सोनिया एंटीनो माइनों के हाथों में नीलाम कर दिया। पोस्टर लगाने और हटाने के मामले में बोलते हुए राजू दास ने कहा कि दोनों नेताओं ने अयोध्या में अपना अस्तित्व बनाने के लिए ऐसा कार्य किया है ताकि उनका वोट प्रतिशत बढ़े।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संतकबीर नगर : बांट माप तौल विभाग के उदासीन रवैया के कारण उपभोक्ता दुकानों से सामान खरीदने में हो रहे ठगी का शिकार

Wed May 11 , 2022
संत कबीर नगर साथा ब्लाक क्षेत्र में बांट माप तौल विभाग के उदासीन रवैया के कारण उपभोक्ता दुकानों से सामान खरीदने में ठगी का शिकार  होना पढ़ रहा है वही विभाग पूरी तरह से निष्क्रिय है ना तो कभी विभागीय अधिकारी औचक निरीक्षण करते हैं और ना ही दुकानदार कभी […]

You May Like

advertisement