महात्मा गांधी ने अहिंसा के रास्ते पर देश को आज़ाद करवा दुनिया को नया रास्ता दिखाया : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा

महात्मा गांधी ने अहिंसा के रास्ते पर देश को आज़ाद करवा दुनिया को नया रास्ता दिखाया : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुवि में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया नमन।

कुरुक्षेत्र, 2 अक्टूबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर विश्वविद्यालय के श्रीमद भगवद गीता सदन के प्रांगण में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा व विश्वविद्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बापू को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर कुलपति ने कहा कि 2 अक्टूबर का दिन हर भारतवासी के लिए महत्व रखता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जन-जन को जोड़ने का काम किया और अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए देश को अंग्रेजो से मुक्त करवाते हुए दुनिया को एक नया रास्ता दिखाया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी त्याग, तपस्या व बलिदान की अद्भुत एवं महान व्यक्तित्व थे।
अब हम सभी की यह जिम्मेवारी है कि हम उनके मानवीय मूल्यों को जीवन में अपनाते हुए उनके सपनों के भारत को बनाने के लिए एकजुट होकर काम करें। उन्होंने अपने जीवन में उच्च मानवीय गुणों को अपनाया और पूरे राष्ट्र का रोल मॉडल बनकर उनकी अगुवाई की। हमारे देश की आने वाली पीढिय़ां हमेशा उनके व्यक्तित्व से प्रेरित होकर विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए काम करती रहेंगी। इस मौके पर सभी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. नीलम ढांडा, प्रोफेसर परमेश कुमार, कुटा प्रधान डॉ. विवेक गौड, मुख्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. महावीर रंगा, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया, लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर,उपनिदेशक डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. जितेन्द्र खटकड़, डॉ. मीनाक्षी सुहाग, डॉ. प्रोमिला, डॉ. रामचन्द्र, राजपाल, अनिल लोहट सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमृतवेला प्रभात सोसाइटी ने उप्पल परिवार के गृह निवास स्थान पर किया सत्संग व निकाली प्रभातफेरी

Sun Oct 2 , 2022
अमृतवेला प्रभात सोसाइटी ने उप्पल परिवार के गृह निवास स्थान पर किया सत्संग व निकाली प्रभातफेरी फ़िरोज़पुर 02 ऑक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- अमृत वेला प्रभात सोसायटी ने संत नगर श्री सलविन्द्र पाल उप्पल जी के ग्रह स्थान पर सत्संग कर प्रभात फेरी निकाली सत्संग पुत्र सवी उप्पल व […]

You May Like

Breaking News

advertisement