नशे से दूर रहकर युवा देश की तरक्की में दे योगदान : महेश जोशी

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 1 अगस्त : हरियाणा रेड क्रॉस समिति के महासचिव महेश जोशी ने कहा कि रेड क्रॉस का मुख्य कार्य मानव सेवा है। समाज में फैली बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक करना और युवाओं को नशे से बचने के लिए प्रेरित करना है।
हरियाणा रेड क्रॉस समिति के महासचिव महेश जोशी ने शुक्रवार को रेड क्रॉस समिति कुरुक्षेत्र का निरीक्षण किया और जिला शाखा द्वारा चलाई जा रही सभी गतिविधियों की जांचा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा युवाओं के लिए काफी हानिकारक होता है। ऐसे में युवाओं को नशे से बचना चाहिए और अपना कीमती समय खेलों व पढ़ाई में लगाना चाहिए। ऐसा करने से उन्हें सफलता मिलेगी, उनका समाज में नाम होगा और युवाओं के इस कदम से देश की तरक्की में योगदान रहेगा।
उन्होंने कहा कि आए दिन सडक़ पर होने वाले हादसे में समय पर प्राथमिक चिकित्सा मुहैया करवाकर बचाना संभव है। इसके लिए रेड क्रॉस द्वारा अलग-अलग स्थानों में शिविर लगाकर प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाता है। युवाओं को ऐसे शिविरों में बढचढ कर भाग लेना चाहिए और लिए गए प्रशिक्षण का जरूरत पडने पर प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वो जरूरत पड़ने पर रेड क्रॉस कार्यालय पर मदद भी ले सकते है। इस मौके पर अंजू कश्यप,जिला प्रशिक्षण अधिकारी ओमप्रकाश, हरि सिंह, सहायक प्रकाश चंद्र, हिम्मत सिंह, जोगिंदर सिंह सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।