बरेली: सेना में अपना करियर बनाएं एनसीसी कैडेट : ब्रिगेडियर संदीप वर्मा ,बरेली कॉलेज में चल रहा है 21वीं वाहिनी का एनसीसी कैंप

सेना में अपना करियर बनाएं एनसीसी कैडेट : ब्रिगेडियर संदीप वर्मा ,बरेली कॉलेज में चल रहा है 21वीं वाहिनी का एनसीसी कैंप

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : बरेली कॉलेज में चल रहे 21वीं वाहिनी एनसीसी के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संदीप वर्मा ने निरीक्षण किया कैंप में पहुंचने पर कैंप कमांडेंट कर्नल अमन नेगी ने उनकी अगवानी की कैंप में थल सैनिक कैंप हेतु उत्तर प्रदेश की बालिका टीम का चयन किया जा रहा है ।
ब्रिगेडियर संदीप वर्मा ने कैडेटो को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कैडेट कैंप में सिखाई जा रही बातों को अपने जीवन में उतारें और आर्मी जैसे रोमांचकारी क्षेत्र को अपना करियर चुने उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट देश का भविष्य हैं उन्होंने कैडेट्स को प्रशिक्षण के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखने को कहा निरीक्षण के दौरान ग्रुप कमांडर ने कैडेटो को दिए जा रहे प्रशिक्षण, लिविंग एरिया एवं खान-पान व्यवस्था आदि का जायजा लिया उन्होंने कैंप व्यवस्था की प्रशंसा की ।
डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित ने बताया कि कैंप में प्रतिभाग कर रहे कुल 500 एनसीसी कैडेटो को सेना केे अधिकारियों द्वारा ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, बाधा दौड़, युद्ध कौशल, आपदा प्रबंधन एवं नेतृत्व विकास आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल एस एस गुलेरिया, कर्नल राजेश शाह, कर्नल एम एस महर, लेफ्टिनेंट वंदना शर्मा, लेफ्टिनेंट बीनम सक्सेना, लेफ्टिनेंट मनु प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट शिवानी रस्तोगी, डॉ अंचल अहेरी, डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ पारुल जैन, सूबेदार मेजर बीरेंद्र सिंह, सूबेदार सुरेंद्र सिंह, सूबेदार सुनील छेत्री, सूबेदार दिनेश चंद्र, टीकाराम शर्मा, सुधीर वर्मा, आशीष कुमार, बीएचएम शंभू कुमार एवं हवलदार अरुण कुमार आदि शामिल रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: बाल शोषण को लेकर मीडिया कार्यशाला का आयोजन

Sat Sep 2 , 2023
बाल शोषण को लेकर मीडिया कार्यशाला का आयोजन अररियाफारबिसगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में बाल शोषण के विभिन्न रूपों यथा बाल विवाह,बाल श्रम,बाल यौन शोषण और मानव तस्करी मुक्त बनाने को लेकर एकदिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया […]

You May Like

Breaking News

advertisement