वेतन न मिलने से आर्थिक संकट से गुजर रहे आदर्श विद्यालयों के कर्मचारी : माखन सिंह बीर

वेतन न मिलने से आर्थिक संकट से गुजर रहे आदर्श विद्यालयों के कर्मचारी : माखन सिंह बीर।

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

जल्द से जल्द वेतन जारी नहीं किया गया तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

सुनाम 7 जून : पंजाब के आदर्श स्कूलों के कर्मचारियों को मार्च, अप्रैल और मई माह का वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। जबकि पंजाब सरकार और उसके पंजाब शिक्षा विकास बोर्ड (पीईडीबी) को कर्मचारियों का वेतन इतना विलंब करने के बजाय समय पर जारी करना चाहिए।
आदर्श स्कूल कर्मचारी संघ पंजाब (पीपीपी टार्ज) के प्रदेश अध्यक्ष माखन सिंह बीर, महासचिव सुखबीर सिंह पातर, महासचिव सुखदीप कौर सरन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसवीर सिंह ग्लोटी और मीडिया प्रभारी सलीम मुहम्मद और प्रचार सचिव अमनदीप शास्त्री ने कहा है कि बेशक प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है, लेकिन आदर्श स्कूलों के कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान में कोई सुधार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इस बेतहाशा महंगाई के बीच कोई कर्मचारी बिना वेतन के लंबे समय तक कैसे जीवित रह सकता है। नेताओं ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द आदर्श स्कूलों के सभी कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं किया गया तो संगठन कड़ा विरोध प्रदर्शन करने को विवश होगा. नेताओं ने पंजाब सरकार और शिक्षा विकास बोर्ड से पुरजोर मांग की है कि आदर्श स्कूलों के कर्मचारियों का वेतन तय किया जाए और समय पर मासिक भुगतान किया जाए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: बड़ा हादसा, पिकअप ट्रेलर की टक्कर से 3 की मौत

Wed Jun 7 , 2023
अयोध्या:——बड़ा हादसा, पिकअप ट्रेलर की टक्कर से 3 की मौत, दो की मौके पर मौत बाइक सवार गंभीर रुप से घायल एक की इलाज के दौरान मौतमनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्याप्रयागराज हाईवे पर जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर तिराहे के पास मंगलवार की रात करीब 1 बजे ट्रेलर […]

You May Like

advertisement