मार्गरेट अल्वा की उपराष्ट्रपति के लिए मजबूत दावेदारी,डॉ. महंत दिल्ली में डटे

जांजगीर-चांपा 02 अगस्त 2022/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती मार्गरेट अल्वा यूपीए से उपराष्ट्रपति के लिए प्रबल दावेदार हैं। 6 अगस्त को इस पद के लिए चुनाव होना है जिस पर छत्तीसगढ़वासियों सहित कांग्रेसजनों की भी निगाहें टिकी हुईं हैं। उन्हें उपराष्ट्रपति निर्वाचित कराने के लिए की जा रही कवायदों के बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष लोकसभा के वरिष्ठ सदस्य रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत इन दिनों दिल्ली में डटे हुए हैं। बता दें कि डॉ. महंत एवं मार्गरेट अल्वा के काफी पुराने राजनीतिक संबंध रहे हैं व श्रीमती अल्वा डॉ महंत के लिए मार्गदर्शक की भूमिका में भी रहे है, वर्ष 1999 से 2004 तक डॉ. चरणदास महंत और मार्गरेट अल्वा एक साथ लोकसभा में सांसद रहे। तेज तर्रार श्रीमती अल्वा उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, गोआ की राज्यपाल रह चुकीं हैं व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की जनरल सेक्रेटरी भी रहीं। बता दें डॉ. महंत को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने में श्रीमती अल्वा का खास सहयोग रहा। झारखंड की राज्यसभा सांसद रही मोबेल रिबेलो की भी श्रीमती अल्वा से खासे संबंध हैं और डॉ. महंत के साथ भी इनका संसदीय कार्यकाल रहा। जब डॉ. महंत पूर्व में सांसद थे तब मोबेल रिबेलो का आवास डॉ. महंत सहित उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्ध रहा और किसी भी तरह की दिक्कत संसदीय क्षेत्रवासियों को नहीं हुई। यूपीए सेे उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के चुनाव को लेकर डॉ. चरणदास महंत इन दिनों दिल्ली में डटे हुए हैं !

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साथ संस्कृति को आगे बढ़ाने का कर रहे हैं काम: मुुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल</strong>

Tue Aug 2 , 2022
मुख्यमंत्री ने शिवरीनारायण में कन्नौजिया कुर्मी समाज के धर्मशाला का किया लोकार्पण सामाजिक सम्मेलन को सम्बोधित कर विकास की राह में आगे बढ़ने की अपील की जांजगीर-चाम्पा 02 अगस्त 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल एक दिवसीय जांजगीर-चाम्पा जिले के शिवरीनारायण प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने माता शबरी और […]

You May Like

advertisement