खेत में ट्यूबवेल पर सिर कूंच कर मऊ निवासी व्यक्ति की हत्या

खेत में ट्यूबवेल पर सिर कूंच कर मऊ निवासी व्यक्ति की हत्या, दूसरे के खेत में पानी चलाने के लिए आया था काम करने, सुबह मिली लाश
बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना रौनापार के रैचनपट्टी बालाजी गांव में मोती चंद पटेल पुत्र इंद्रासन पटेल के घर कई वर्षों से विनय प्रजापति निवासी हरिपरा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ रहकर काम करता था।बीती रात्रि को मोती के घर से खाना खाकर मोती के खेत में ट्यूबवेल पर सोने चला गया। सुबह कुछ लोग उधर से जा रहे थे तो देखे कि विनय लहुलुहान है। मोती भी आ गए। सिर पर काफी घाव के निशान थे। चेहरे पर काफी चोट के निशान थे। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर रौनापार थाना प्रभारी पुलिस दल बल के साथ पहुंचे और घटना की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पाकर सीओ सगड़ी एसपी ग्रामीण चिराग जैन भी पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए। पंचनामा भरवाते हुए जहां पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तो वहीं पर पूछताछ के लिए गांव के ही दो युवकों को पुलिस उठाकर थाने लाई है और घटना की छानबीन कर रही है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि मामले में फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है।