देहरादून: विधायक विनोद चमोली जी ने दुर्गा माता मंदिर का लोकपर्ण किया

देहरादून: विधायक विनोद चमोली जी ने दुर्गा माता मंदिर का लोकपर्ण किया,
सागर मलिक
आज रामनवमी व चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर ‘धर्मपुर विधानसभा’ के अन्तर्गत “वार्ड 84 बंजारावाला” के बंजारावाला चौक स्थित “अष्टभुजा महामाया दुर्गा माता मन्दिर” के ‘हॉल व जीर्णोद्धार’ का कार्य पूर्ण होने के उपरांत लोकार्पण कर स्थानीय निवासियों को समर्पित किया।
इस अवसर पर आदरणीय ‘श्री जय कृष्ण भट्ट जी’ के परिवार द्वारा आयोजित भण्डारा व मन्दिर में आयोजित पूजा-अर्चना एवं हवन में सम्मिलित होकर सभी क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि व मंगलमय जीवन की कामना की।
इस अवसर पर केदार मंडल अध्यक्षा श्री मति सरिता लिंगवाल जी, मंडल महामंत्री वीरेंद पोखरियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय भट्ट, सागर मलिक, श्री जगत सिंह भंडारी, श्री महिपाल सिंह भंडारी, श्री राजेंद्र सिंह रावत, श्री राजा राम नौटियाल जी, देवेंद जोशी, श्री राम किशन चौहान जी दुर्गा एनक्लेव विकास समिति, श्री विजय नन्द जी श्री मति बेबी बिष्ट, श्री बलि राम चौहान और अन्य लोग शामिल हुए