सगड़ी आज़मगढ़: तहसील स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज प्रथम

तहसील स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज प्रथम

  • खेल महोत्सव आजमगढ़ में सगड़ी का करेगी प्रतिनिधित्व।

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करें एसडीएम ने किया खेल का उद्घाटन
सगड़ी /आजमगढ़।आजमगढ़ खेल महोत्सवके प्रथम चरण में तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का गुरुवार को मॉर्डन एरा जीयनपुर में वॉलीबॉल खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उप जिलाधिकारी सगड़ी अतुल कुमार गुप्ता ने उद्घाटन किया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मॉडर्न एरा हायर सेकेंडरी स्कूल जीयनपुर, बीएसडी इंटरनेशनल स्कूल रौनापार, स्मिथ इंटर कॉलेज अजमतगढ़, जैस पब्लिक स्कूल अंजान शहीद, जनता इंटर कॉलेज, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अंजान शहीद, आलिया पब्लिक स्कूल बिलरियागंज ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मे एसडीएम सगड़ी डॉ० अतुल गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता तीन राउंड में हुई। जिसमें मौलाना आजाद इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही। वही बीएसडी इंटरनेशनल स्कूल रौनापार द्वितीय स्थान पर रही। इस दौरान एसडीएम सगड़ी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिभागी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बेहतर तरीके से कर सकते हैं।इसके अलावा उन्हें आगे बढ़ने का भी अवसर मिलेगा। नोडल अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि यह तहसील स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम 18 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान मौके पर प्रिंसिपल पल्लवी राय, खेल व्यवस्थापक अजीत मद्धेशिया, प्रबन्धक मुकुल राय, जीयनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव, राहुल कुमार वेद प्रकाश जायसवाल, पियूष राय आदि लोग मौजूद रहे।


Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: श्री श्री 108 उमाशंकर महराज द्वारा श्री राम पद यात्रा का समाज सेवियों ने किया भव्य स्वागत

Thu Jan 18 , 2024
आजमगढ़,18 जनवरी 2024, श्री श्री 108 उमाशंकर महराज द्वारा श्री राम पद यात्रा निज आश्रम, श्री दुर्गा जी सेवा ट्रस्ट शक्तिपीठ ग्राम-बेदिया, पोस्ट-हड़ौरा, निकट रासेपुर आजमगढ़ से प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ होकर चिरैयाकोट, मन्दे, सेमा, जहानागंज, समेदा, इटौरा, छतवारा, सिधारी नरौली तिरंगा चौराहा से गिरजाधर होते हुए सिविल लाइन […]

You May Like

advertisement