मयंक फ़ाउंडेशन को समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला ऐकसीलेंस अवार्ड

मयंक फ़ाउंडेशन को समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला ऐकसीलेंस अवार्ड

फ़िरोज़पुर 07 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

सी.टी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने
शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए एक मुकाम हासिल किया है। अपने 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती का जश्न मनाते हुए अपने साउथ कैंपस, शाहपुर (जालंधर) मे एक्सीलेंस अवार्ड्स का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वर्गों में बेहतरीन कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री के स्थापित कलाकार गुरप्रीत गुघ्घी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करी। सी.टी ग्रुप के चेयरमैन स. चरणजीत सिंह चन्नी, सह-अध्यक्ष परमिंदर कौर चन्नी, प्रबंध निदेशक डॉ. मनबीर सिंह, तनिका सिंह, वाइस अध्यक्ष हरप्रीत सिंह व विशिष्ट अतिथि दीपक बाली, सलाहकार कला, संस्कृति और भाषा, दिल्ली सरकार, विधायक नकोदर इंद्रजीत कौर मान व पंजाबी फ़िल्म अभिनेत्री प्रभ ग्रेवाल मौजूद रही।

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुआ, जिसके बाद सी.टी म्यूजिकल सोसाइटी के छात्रों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई।
दिलों में हमेशा के लिए अपना स्थान बनाने और समाज सेवा को समर्पित ‘मयंक फाउंडेशन’ को ऐकसीलेंस अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया। इस अवार्ड को फ़ाउंडेशन की तरफ़ से डॉ ग़ज़लप्रीत अरनेजा, गुरप्रीत सिंह, चरनजीत सिंह व दीपक शर्मा ने ग्रहण किया।

सी.टी ग्रुप का धन्यवाद करते हुए मयंक फ़ाउंडेशन के संस्थापक दीपक शर्मा ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आओ सब सड़क सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए कार्य करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके व बेशक़ीमती ज़िंदगियों को यूँ ही जान गँवाने से बचाया जा सके। उल्लेखनीय है कि मयंक फ़ाउंडेशन समाज सेवा के क्षेत्र में पिछले चार वर्षों से सड़क सुरक्षा, वातावरण, शिक्षा व खेलों के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्यप्रदेश: मिलावटखोरी के मामले में एक गिरफ्तार

Sun Aug 7 , 2022
त्यौहारी सीजन में शहर में नकली मावा से निर्मित मिठाईयों की डिमांड  काफी बढती जा रही है एैसे में खाद्य विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस महकमे द्वारा लगातार मिलावटखोरोंमिलावटखोरों पर कार्रवाई की जा रही है इस बीच ग्वालियर क्राईम ब्रांच और गोले का मंदिर थाना पुलिस को सूचाना मिली थी कि भिण्ड से […]

You May Like

advertisement