मयंक फ़ाउंडेशन इस दिवाली पर भी चलाएगी ‘ये दीवाली, हेलमेट वाली’ अभियान

मयंक फ़ाउंडेशन इस दिवाली पर भी चलाएगी ‘ये दीवाली, हेलमेट वाली’ अभियान

दशमेश पब्लिक स्कूल फ़रीदकोट मे रोटरी इंटरनेशनल के सहयोग से आयोजित किया रोड सेफ़्टी सेमिनार

फ़िरोज़पुर 11 अक्तूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

मयंक फाउंडेशन ने दिवाली उत्सव पर इस वर्ष भी अपना ट्रेडमार्क अभियान ‘ यह दीवाली, हेलमेट वाली’ चलाने का फैसला किया है। इस दीपावली पर लोगों को सुरक्षा कवच -हेलमेट उपहार के रूप में बदलने के लिए प्रेरित करना इस अभियान का प्रमुख हिस्सा होगा।

इसी कड़ी में मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा रोटरी क्लब फ़रीदकोट के सहयोग से दशमेश पब्लिक स्कूल, फ़रीदकोट में एक सड़क सुरक्षा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमें मयंक फ़ाउंडेशन के संस्थापक दीपक शर्मा ने बहुत ही विस्तार से रोड सेफ़्टी पर अपना व्याख्यान दिया । उन्होंने कहा कि कभी भी ड्राइविंग करते समय फ़ोन पर बात नहीं करनी चाहिए और न ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपातकालीन स्थिति में हमारा रियेकशन टाईम कम हो जाता है। जिस कारण हम संभल नहीं पाते और दुर्घटना घट जाती है।
कमल शर्मा, ज़िला अध्यक्ष यातायात जागरूकता, रोटरी इंटनेशनल ने बताया कि हमारे फ़रीदकोट क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अर्श सच्चर के आह्वान पर मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा रोड सेफ़्टी पर एक प्रभावशाली परेंजेंटेशन दिया गया।

ज़िला ट्रैफ़िक प्रभारी कुलदीप चंद शर्मा व टीम द्वारा रोड सेफ़्टी के नियमों व जुर्मानों के बारे में विस्तार में बताया गया।
प्रिंसिपल अपूर्व देवगन द्वारा आपबीती सड़क दुर्घटना का ज़िक्र करते हुए छात्रों को हमेशा रोड सेफ़्टी के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

फ़ाउंडेशन द्वारा इस अवसर पर ‘यह दीवाली हेलमेट वाली ‘ अभियान का पोस्टर भी जारी किया। दीपक शर्मा ने बताया कि इस अभियान से लोगों को याद दिलाया जाएगा कि हेलमेट को भी प्रियजनों को उपहार स्वरूप भेंट किया जा सकता है। यह न केवल यातायात नियमों का पालन करने बल्कि सड़कों पर सुरक्षित सवारी सुनिश्चित करने की एक नई क्रांति की शुरुआत करेगा।

उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा रोड सेफ़्टी अभियान के तहत हर साल दिवाली के उपलक्ष्य में हेलमेट भी वितरित किए जाते हैं। धुँध के मौसम में वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाना, यातायात नियमों पर सेमिनार करवाना भी फाउंडेशन की गतिविधियों में शामिल हैं।

सेमिनार के अंत में ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी लोगों को रोड सेफ़्टी नियमों की पालना हेतु सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलायी गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष रोटेरियन अर्श सच्चर, पीडीजी आरसी जैन, रोटेरियन दविंदर सिंह, सचिव रोटेरियन अरविंद छाबड़ा, रोटेरियन साहिबा चौहान, दशमेश पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अपूर्व देवगन, कोरडीनेटर सीनियर सेकेंडरी राकेश धवन व ज़िला ट्रैफ़िक प्रभारी कुलबीर चंद शर्मा व टीम उपस्थित रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व मुख्यमंत्री की आत्मा की शान्ति हेतु किया शोकसभा का आयोजन

Tue Oct 11 , 2022
पूर्व मुख्यमंत्री की आत्मा की शान्ति हेतु किया शोकसभा का आयोजन।✍️ संवाददाता मतीउल्लाहकन्नौज। अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय अलीनगर जलालाबाद कन्नौज में अध्ययनरत छात्र – छात्राओ एवं विद्यालय में कार्यरत शिक्षक – शिक्षिकाओ एवं शिक्षामित्रो ने आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मैनपुरी से वर्त्तमान लोकसभा सदस्य स्वर्गीय श मुलायम […]

You May Like

Breaking News

advertisement