विज्ञान ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र

*सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से छात्रों ने दर्शकों को किया भाव विभोर।
सगड़ी (आजमगढ़): विकासखंड अजमतगढ़ के हेरा पब्लिक स्कूल खतीबपुर बागखालिस में शनिवार को विज्ञान ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद फैज अहमद ने कहा कि बच्चों के अंदर असीमित प्रतिभाएं छिपी हैं। शिक्षक द्वारा उनके अंदर लगन और शिक्षा के प्रति भूख पैदा कर आगे बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान परिवेश में छात्रों को आधुनिक शिक्षा की जरूरत है। साथ ही संस्कारों को भी उनके अंदर समाहित करने का दायित्व शिक्षकों पर ज्यादा है।
विज्ञान ज्ञान प्रतियोगिता में विद्यालय की 107 छात्राओं ने प्रतिभा किया। इनमें उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली सना कक्षा 5, जोया परवीन कक्षा चार, हेबा कक्षा 3, आलिया कक्षा 4, मरियम, हरिन, रिया को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य मरियम मुस्ताक, मोहम्मद एजाज खान, सरफराज खान, इश्तियाक, अनिसुरहमान ने छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की।




