बरेली: महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में मेरठ ने राजस्थान को हराया

महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में मेरठ ने राजस्थान को हराया

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : यूथ फॉर इक्वलिटी के द्वारा बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वधान में वंडर वैरीयस वूमंस T20 क्रिकेट टूर्नामेंट जो की डोरी लाल अग्रवाल
स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया है। जिसमें 5 टीमों ने भाग लिया है। जिसमे बरेली स्टार, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली और राजस्थान शामिल है।
टूर्नामेंट मंगलवार 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक खेला जाएगा। उसी दिन फाइनल के बाद पुरस्कार वितरण के बाद समाप्त होगा ।
आज उद्घाटन मैच में प्रथम दिन मंगलवार की मुख्य अतिथि कोकिल सिंह को आयोजक डॉ कविता पांडे ने बैच लगाकर और उनको पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया । वही क्रिकेटर दर्शना ठाकुर ने डॉ कविता पांडे को बैच लगाकर और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि कोकिल सिंह और आयोजक डॉ कविता पांडे ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आज के पहले मैच में मेरठ ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। इसमें नंदिनी कौशिक ने शानदार बैटिंग करते हुए 50 रन पूरे किए और एक विशाल स्कोर खड़ा करने में योगदान दिया। वही मंजरी ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 3 छक्कों की मदद से 32 रन का सहयोग दिया। इससे मेरठ टीम का सम्मानजनक स्कोर खड़ा हुआ। उन्होंने राजस्थान टीम के लिए 146 रन का लक्ष्य दिया वही राजस्थान की खिलाड़ी अंसी ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए और इससे अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन कियावही राजस्थान की टीम ने 146 रन का पीछा करते हुये प्रमिला ने 65 रन की धमाकेदार पारी खेली शुरुआत में लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम काफी अच्छा खेल रही थी जिसमें की मेरठ की टीम की तरफ से किंजल और सुनीता की अच्छी बॉलिंग के प्रदर्शन के कारण राजस्थान मात्र 17 ओवर में 114 पर ऑल आउट हो गई। जिसके कारण राजस्थान को अपने पहले ही लीग मैच में 31 रन से हार का सामना करना पड़ा इसमें की प्रथम मैच में मेरठ टीम के खिलाड़ी नंदनी कौशिक को वूमेनऑफ द मैच घोषित किया गयावही प्रथम दिन का दूसरा मैच मेजबान टीम बरेली स्टार और गाजियाबाद के बीच में खेला गया जिसमें गाजियाबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया जिसमें गाजियाबाद ने बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर बरेली स्टार्स टीम को 106 रन का लक्ष्य दिया बरेली स्टार की तरफ से मनीषा ने अच्छी बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए वही रेखा ने 3 ओवर में 7 रन देकर तीन विकेट लिए वही 106 रन का पीछा करने के लिए उतरी बरेली स्टाफ की टीम के खिलाड़ी सीमा माथुर और संध्या कुमारी ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपना लिया था जिसमें सीमा माथुर ने धमाकेदार खेलते हुये 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से मात्र 27 गेंदों में 85 रन की नाबाद पारी खेली
दूसरी छोर से उनकी साथी खिलाड़ी संध्या ने भी काफी अच्छा सहयोग दिया उन्होंने 10 बॉल में नाबाद 13 रन का योगदान दिया इस बेहतर बैटिंग प्रदर्शन की वजह से बरेली स्टार टीम ने यह मैच 6 ओवर 2 गेंद 10 विकेट से जीता वही बरेली स्टाफ की टीम से धमाकेदार पारी खेलने वाली सीमा माथुर वाह वुमन ऑफ द मैच चुना मुख्य अतिथि और बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन सीताराम सक्सेना ने महिला खिलाड़ियों को वुमन ऑफ द मैच से सम्मानित किया इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री जितेंद्र यादव, डीएसओ शमीम अहमद, संजय सक्सेना दिनेश सक्सेना ओपी कोहली,, एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: पति ने कर दी चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tue Apr 18 , 2023
पति ने कर दी चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : थाना सीबीगंज क्षेत्र खलीलपुर के एक युवक नें ससुराल जाकर चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या दी। वहीं जब पुलिस को पूरे मामले की सूचना हुई तो पुलिस ने गिरफ्तार कर […]

You May Like

advertisement