प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सर्किट हाउस में हुई बैठक

अयोध्या:——

प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सर्किट हाउस में हुई बैठक
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
अयोध्या में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सर्किट हाउस में बैठक हुई जिसमें भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी, जिला प्रशासन व ट्रस्ट के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए, भगवान रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी 48 दिनों का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था के साथ ट्रस्ट की बैठक हुई है, आने वाले लोगों को किस तरह से सभी व्यवस्थाएं कराई जाए, सुरक्षा की दृष्टि से, आवास की दृष्टि से, स्वास्थ्य की दृष्टि से, इन सभी विषयों पर बैठक में विचार हुआ है, अयोध्या आने वाले श्रद्धालु चाहे वह 22 जनवरी को आमंत्रित अतिथि हो या फिर 22 तारीख के बाद आने वाले श्रद्धालु हो, उन्हें अयोध्या आने पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, ट्रस्ट इस पर विचार कर रहा है, दर्शन आसानी से हो, प्रसाद मिलने की सुविधा हो, रहने की व्यवस्था हो, जाड़ा है, ठंडक है, इन सारे छोटे-छोटे पहलुओं पर ध्यान में रखकर व्यवस्थाएं की जा रही है, जिला प्रशासन के साथ मिलकर ट्रस्ट और सभी कार्यकर्ता जो इस कार्य में लगे हुए हैं राम भक्तों के स्वागत में वह एक अच्छी व्यवस्था तैयार करेंगे,प्राण प्रतिष्ठा के बाद 48 दिनों का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा, इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व हो उसको ध्यान में रखकर उसकी तैयारी की जा रही है।

अनिल मिश्रा, सदस्य श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

2400 किलो का घंटा एटा जलेसर से अयोध्या पहुंचने पर भव्य स्वागत

Wed Jan 10 , 2024
अयोध्या :——–2400 किलो का घंटा एटा जलेसर से अयोध्या पहुंचने पर भव्य स्वागतमनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या9 जनवरी श्री राम जन्मभूमि मंदिर के लिए 24 टन का घंटा समर्पण के लिए एटा जलेसर व्यापार मंडल परिवार के चेयरमैन आदित्य मित्तल जी द्वारा समर्पण किया जा रहा है।जिसका अयोध्या पहुंचने पर […]

You May Like

advertisement