बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह के आयोजन की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित

18 सितम्बर को होगा बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह का गरिमामय आयोजन

जांजगीर-चांपा 9 सितम्बर 2023 / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए स्थायी समिति की बैठक आयोजित कि गई। बैठक में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाजसेवी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की स्मृति में 18 सितम्बर को शहीद स्मारक प्रतिमा स्थल कचहरी चौक जांजगीर में एक दिवसीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में कृषक संगोष्ठी, विधिक सेमीनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता आदि का आयोजन होगा। समारोह में बैरिस्टर साहब के जीवनी पर प्रदर्शनी, विभागों को शासन के योजनाओं के प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए है। किसान संगोष्ठी में विषय विशेषज्ञों द्वारा किसानी के आधुनिक तकनीक, जैविक पद्धति, फसल चक्र की जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार विधिक संगोष्ठी में विधि विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों और अन्य प्रसिद्ध कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में समिति के सदस्यों के महत्वपूर्ण सुझावों पर भी चर्चा की गई। बैठक में सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले, विधायक अकलतरा श्री सौरभ सिंह, नगर पालिका जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़वाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री हरप्रसाद साहू, कृषि उपज मंडी नैला अध्यक्ष श्री व्यास नारायण कश्यप, श्री दिनेश शर्मा, बैरिस्ट अकादमी अध्यक्ष श्री देवेश सिंह, श्री रफीक सिद्दिकी, डॉ परस शर्मा, अपर कलेक्टर श्री एस.पी. वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनील सोनी, संयुक्त कलेक्टर डॉ आराध्या राहुल कुमार,श्री सतीश सिंह सहित स्थायी समिति के सदस्य एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मतदान केंद्रों में टीम बनाकर किया जा रहा निरीक्षण: जिपं सीईओ

Sat Sep 9 , 2023
जांजगीर चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल के मार्गदर्शन में मतदान केन्द्रों का टीम बनाकर सतत रूप से निरीक्षण किया जा रहा है।जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को देखते हुए […]

You May Like

advertisement