एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी (ब्लॉक) फिरोजपुर की बैठक प्रवीण खन्ना की अध्यक्षता में हुई

एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी (ब्लॉक) फिरोजपुर की बैठक प्रवीण खन्ना की अध्यक्षता में हुई

फिरोजपुर 24 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

एनजीओ कोआर्डिनेशन कमेटी (ब्लॉक) फिरोजपुर की अहम बैठक हुई। जिसमें समाज कल्याण के कार्यों की विस्तार से चर्चा हुई। सभी की सहमति से फैसला लिया गया कि शहर में जगह-जगह आवारा गाय घूम रही हैं उनका उचित प्रबंध प्रशासन से मिलकर करवाया जाए। जिसमें प्रधान जी की ओर से सुझाव आया कि हम कोआर्डिनेशन कमेटी की ओर से प्रत्येक पूर्णिमा के दिन आवारा गाय को चारा खिलाया करेंगे। श्री पीसी कुमार वरिष्ठ समाज सेवक की ओर से सुझाव आया कि राजनीतिक लोग वोटों के चक्कर में जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। पीजीआई सेटेलाइट के नाम से वह अपनी राजनीति चमकाने में लगे रहते हैं। लेकिन फिरोजपुर के आवाम के लिए कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। इसलिए यह मुद्दा राष्ट्रीय मुद्दा बनाकर हम प्रशासन से मिलकर अपनी आवाज सैंटर तक बुलंद करेंगे। श्री बलविंदर पाल शर्मा की ओर से सुझाव आया कि फिरोजपुर में ला एंड आर्डर की स्थिति बिगड़ चुकी है। बेशुमार जुगाड़ू वाहिकलें फिरोजपुर में घूम रही हैं। सैकड़ों गाड़ियां थानों में पड़ी हुई है। जल्द ही आरटीआई एक्ट के तहत पुलिस प्रशासन से इनकी जानकारी हासिल करके बड़े स्तर पर इसकी पड़ताल करवा कर यह गाड़ियों लोगों को जिनकी मालकी है उन्हें दिलवाई जाएगी। उक्त फैसले सर्वसम्मति से पारित किए गए।

इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवक पीसी कुमार, प्रधान प्रवीण खन्ना,
बलविंदर पाल शर्मा,
बृज भूषण धवन, सुभाष वधावन, के सी अरोड़ा, इंजीनियर जे एस मांगट इत्यादि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़: पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी गुल इचा देवी ने दाखिल किया नामांकन

Mon Apr 24 , 2023
पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी गुल इचा देवी ने दाखिल किया नामांकनस्थानीय नगर पंचायत मेहनगर अध्यक्ष पद सुरक्षित महिला होने पर गुल इचा देवी ने भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में दो सेट नामांकन पत्र दाखिल किया । नगर पंचायत मेहनगर से गुल इचा देवी ने निरंजन कूटी पर […]

You May Like

advertisement