मात्र संयोग नहीं होता किसी से मिलना, इसके पीछे होते हैं ये पांच अलौकिक कारण : प्रो. डा . कृती वजीर

मात्र संयोग नहीं होता किसी से मिलना, इसके पीछे होते हैं ये पांच अलौकिक कारण : प्रो. डा . कृती वजीर।

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

महाराष्ट्र पुणे : सांई बिजनेस की अध्यक्षा एवं ज्योतिष शास्त्र की महामंडलेश्वर प्रो. डा. कृती वजीर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमारे जीवन में हमेशा के लिए नहीं आते, उनका हमारे जीवन में आने का एक खास मकसद होता है और जब यह मकसद पूरा हो जाता है तब वह अपने आप ही हमारी लाइफ से दूर हो जाते हैं। कभी आपने ये सोचा है कि कौन हैं ये लोग और क्या है इनका हमारे जीवन में आने का असली उद्देश्य।
ब्रह्मांडीय शक्ति।
जानकारों की मानें कि ये सब पहले से ही निर्धारित होता है कि कौनसा व्यक्ति किस समय हमारे जीवन में आएगा, लेकिन जब कोई अचानक हमारे जीवन में आता है तो यह मात्र कोई संयोग नहीं होता, इसके पीछे कई कारण होते हैं जो स्वयं ब्रह्मांडीय शक्ति द्वारा रचित हैं। चलिए जानते हैं क्या हैं वो कारण।
हमें रोकने के लिए।
कई बार जो लोग हमारे जीवन में आते हैं उनका वास्तविक उद्देश्य हमें आगे बढ़ने से रोकना होता है। शायद हम जिस मार्ग पर चल रहे हैं वह हमारे लिए सही नहीं है, इसलिए ब्रह्मांड की कोई शक्ति मनुष्य रूप में हमारे सामने आती है और हमें रोकने की कोशिश करती है। ऐसी स्थिति में हमें एक बार अवश्य रुक कर अपने निर्णयों पर पुन: विचार करना चाहिए।
हमारे उद्देश्यों से मिलवाने के लिए।
प्री. डा. कृती बजीर ने बताया कि कुछ लोग भले ही चंद मिनटों के लिए हमारे जीवन में आएं लेकिन उनसे यह छोटी सी मुलाकात ही यह बताने के लिए काफी होती है कि हमारे जीवन का वास्तविक उद्देश्य क्या है। ये हमारी आत्मा पर अपना गहरा प्रभाव डालते हैं।
हमें आगे बढ़ाने के लिए।
जब हम थक कर बैठ जाते हैं और पूरी तरह हार मान चुके होते हैं तब कोई हमारे जीवन में आता है और हमें एक बार फिर आगे बढ़ने का हौसला दे देता है। हमें फिर से खड़ा कर, हमारे मार्ग पर फिर से चलाकर वह वापिस चला जाता है। इसका अर्थ यही है कि वह हमें यह याद दिलाने आए हैं कि हमारा उद्देश्य हमारे लिए कितना जरूरी है।
जीवन की वास्तविकता
कॉफी शॉप, बस, किसी दुकान, शॉपिंग मॉल, ऐसी ही रैंडम जगहों पर किसी अजनबी से एक मुलाकात और उससे कुछ देर की बात, हमें हमारे जीवन की वास्तविकता से रुबरू करवा देती है।
भविष्य और नियति।
जब हम अपने भविष्य और अपनी नियती के लिए तैयार होते हैं तब ब्रह्मांडीय शक्ति किसी ऐसे व्यक्ति को हमारे जीवन में भेज देती है जो ताउम्र हमारे साथ रहता है। उसका और हमारा जीवन एक दूसरे से हमेशा के लिए जुड़ जाता है, यह कोई दोस्त, कोई परिजन या फिर आपका अपना जीवन साथी भी हो सकता है।
ब्रह्मांडीय ऊर्जा
जितने भी बिंदु हमने आपको बताए क्या आपको भी इनमें से किसी एक का अनुभव हुआ है ? क्या आपको भी किसी से मिलने पर ऐसी ही ब्रह्मांडीय ऊर्जा महसूस हुई है ? अगर हां तो आप संवेदनशील व्यक्ति है अपनी इस ऊर्जा को पहचाने…
प्रो. डा. कृती वजीर।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बैसाखी के त्यौहार को मध्यनजर रखते हुए जेनेसिस डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से लगाया जा रहा दांतो का फ्री चेकअप कैंप कैंप

Thu Apr 13 , 2023
बैसाखी के त्यौहार को मध्यनजर रखते हुए जेनेसिस डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से लगाया जा रहा दांतो का फ्री चेकअप कैंप कैंप फिरोज़पुर 13 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- फिरोजपुर मोगा रोड़ पर स्थित जेनेसिस डैंटल कॉलेज एंड अस्पताल की और दांतों का एक फ्री चैकअप कैप […]

You May Like

Breaking News

advertisement