मेघालय एक राज्य नहीं जीवंत संस्कृति-फागू चौहान

वि0वि0 परिसर में धूमधाम से मनाया गया मेघालय दिवस,
पूर्वोत्तर की सातों बहनों में मेघालय का प्राकृतिक सौंदर्य अतुलनीय,
कुलपति
आजमगढ़ । महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के परिसर में स्थित पुस्तकालय भवन में प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा तथा कुलपति जी के मार्गदर्शन के क्रम में मेघालय दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मेघालय के पूर्व राज्यपाल श्री फागू चौहान एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 संजीव कुमार ,कुलसचिव ,परीक्षा नियंत्रक ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
वि0वि0 के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज विश्वविद्यालय परिसर में पूरा माहौल मेघालयमय हुआ था। विश्वविद्यालय की बेटियां मेघालयी परिधान में लोगों को आकर्षित कर रही थी। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलगीत से शुरू हुआ विश्वविद्यालय की छात्राओं ने मेघालय का स्थानीय संगीत प्रस्तुत कर माहौल को सतरंगी बना दिया। कार्यक्रम की प्रभारी ऋतंभरा ने मेघालय के प्राकृतिक सौंदर्य का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि मेघालय प्रकृति, परंपरा एवं जीवंतता का द्योतक है। विश्वविद्यालय की छात्रा खुशी ने मेघालय दिवस पर अपने भाषण में वहां के प्राकृतिक सौंदर्य का बखान किया श्रोता एवं दर्शक मेघालय की डॉक्यूमेंट्री देखकर आह्लादित हो गए। डॉक्यूमेंट्री में चेरापूंजी की वर्षा और बादलों का जमीन पर आना तथा ऊंचे ऊंचे पर्वत उपस्थित दर्शकों को आकर्षित कर रहे थे । मेघालय पर नाटक प्रस्तुति करते हुए विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता पर समाज को संदेश दिया। बच्चियों ने मेघालयी नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मेघालय के पूर्व राज्यपाल श्री फागु चौहान ने कहा कि मेघालय एक राज्य नहीं प्रकृति एवं जीवंतता की संस्कृति है। मुझे विश्वविद्यालय परिसर में आकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है साथ ही अंतर्मन भाव विभोर हो रहा है कि आजमगढ़ की धरा पर इतना खूबसूरत विश्वविद्यालय एक महापुरुष के नाम पर बना ।यह अभी पता चला कि यहां के अधिकारी गण शिक्षक गण एवं कर्मचारी गण पूरे मनोयोग से सेवा दे रहे हैं ।विश्वविद्यालय के कुलपति ने हमें आमंत्रित किया इसके लिए विशेष आभार। राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने मेघालय दिवस का आयोजन हमारे आजमगढ़ विश्वविद्यालय में करने का निर्देश दिया इसके लिए हम उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं तथा कुलपति प्रो संजीव कुमार, कुलसचिव ,परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी तथा आयोजन समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 संजीव कुमार ने मेघालय दिवस के उपलक्ष में अपने संबोधन ने कहा कि राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से तथा विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी प्राध्यापक गण कर्मचारी छात्र-छात्राओं के सहयोग से इतना भव्य आयोजन मेरे लिए अद्भुत है जहां तक मेघालय दिवस पर मुख्य अतिथि के आगमन का प्रश्न है इस बाबत जब हमने मा0 राज्यपाल महोदया से यह चर्चा की कि मेघालय के पूर्व राज्यपाल फागू चौहान जी ने विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आने की सहमति दे दी है तो उन्होंने इसके लिए आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि के रूप में आपके आगमन से मेघालय संस्कृति का बेहतर ज्ञान प्राप्त हुआ। हमारे छात्रों ने मेघालय नृत्य प्रस्तुत करके एवं डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से वहां के प्राकृतिक सौंदर्य को चित्रित करके एक मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया विश्वविद्यालय परिवार उसे निश्चय ही आत्मसात करेगा। आज का यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायी होगा मेरी समझ से मेघालय की तुलना स्कॉटलैंड से न की जाए अपितु अन्य देशों के लोग प्राकृतिक सौंदर्य की तुलना मेघालय से करें क्योंकि भारत अनेकता में एकता का देश है जहां यह उक्ति चरित्रार्थ होती है कि कोस कोस पर पानी बदले चार कोस पर बानी , कुलपति ने अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एवं वित्त अधिकारी द्वारा दिए गए नगद पुरस्कार पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चय ही इससे छात्र उत्साहित होते हैं।
मेघालय दिवस पर विजयी छात्रों में पोस्टर प्रतियोगिता अरुण प्रथम ,खुशी द्वितीय नृत्य में वैष्णवी चारु आकांक्षा दीपाली, गायन में अदिति ,अनुराधा बादन में सुषमा रजनी तथा नाटक में कल्पना, अंशुमान त्रिया आदि ने मुख्य अतिथि फागू चौहान एवं कुलपति जी के हाथों पुरस्कार पाकर सभी प्रतिभागी गदगद दिखे।
कार्यक्रम में अन्य लोगों के अतिरिक्त प्रो0 जय सिंह, डॉ प्रवेश सिंह, डॉ जयप्रकाश, डॉ नीतेश ,डॉ मनीषा , मारुति नंदन डॉ सत्यम डॉ सुभान अल्लाह आदि के साथ-साथ कुलपति के निजी सहायक भूपेंद्र पांडे एवं व्यक्तिक सहायक विपिन शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीषा डॉ शिवांगी डॉ त्रिशिका एवं डॉ ऋतंभरा ने समेकित रूप से किया।
डॉ प्रवेश सिंह मीडिया प्रभारी महाराज सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ मोबाइल नंबर 94 52 44 5878




