मेहनगर आज़मगढ़: पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी गुल इचा देवी ने दाखिल किया नामांकन

पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी गुल इचा देवी ने दाखिल किया नामांकन
स्थानीय नगर पंचायत मेहनगर अध्यक्ष पद सुरक्षित महिला होने पर गुल इचा देवी ने भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में दो सेट नामांकन पत्र दाखिल किया । नगर पंचायत मेहनगर से गुल इचा देवी ने निरंजन कूटी पर एक भाजपा की बैठक की गई, बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कृष्ण बिहारी सिंह ने किया , भाजपा की पूर्व प्रत्याशी मंजू सरोज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों को मेहनगर में कमल के फूल खिलाने का संकल्प लेकर मोदी जी योगी जी की नितियों पर चलते हुए बिना भेद भाव के विकास की गति दी है, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर कार्य किया है, आप लोगों से मैं अपील करती हूं कि मेहनगर से कमल खिलाकर गुल इचा देवी को भारी मतों से विजई बनाने का काम करें। पूर्व विधायक कल्पनाथ पासवान ने अपने सम्बोधन में कहा कि पांच वर्ष तक इनके पति नगर अध्यक्ष के पद को शुसोभित किया है पांच वर्ष तक गुल इचा देवी ने भी अध्यक्ष पद को शुसोभित किया है, ये परिचय के मोहताज नहीं है इस बार पार्टी सोच समझकर एक बार पुनः मौका दी है, हम लोग इस संकल्प के साथ विजयी बनाने का कार्य करें, अरुण सिंह , जयप्रकाश सिंह ने भी सभा को संबोधित किया।। इसके बाद समर्थको के साथ निरंजन कूटी से जयनगर तिराहे होते हुए पैदल चलकर नगरवासियो का आर्शीवाद लेते हुए तहसील परिसर स्थित नामांकन स्थल पर पहुचकर अपना नामांकन फार्म दो सेट मे जमा किया । इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष माहेश्वरी कान्त पाण्डेय, राजेश सिंह जिला मंत्री , राम-लखन पासवान, महेंद्र मौर्य, सुधीर राय, अतुल सिंह, बलराज सिंह, अमित विक्की सिंह, मनोज निगम, माखन चौहान, तहसील दार यादव, सिंह, पवन , दरोगा सरोज, अनीता, मनतोरा, रीना ताम्रकार, सुभौता, मीना, सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़: नगर पंचायत मेंहनगर में शांति व्यवस्था के लिए 107,116 के तहत की गई कार्यवाही

Mon Apr 24 , 2023
नगर पंचायत मेंहनगर में शांति व्यवस्था के लिए 107,116 के तहत की गई कार्यवाही मेंहनगर निकाय चुनाव को देखते हुए धारा 144 लागू है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर थाना प्रभारी मेहनगर विनय कुमार सिंह ने नगर पंचायत मेंहनगर में धारा 107, 116 में 246 व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही […]

You May Like

advertisement