मेहनगर आज़मगढ़: सर्व समाज विकास मंच एवं जनकल्याण विकलांग सेवा समिति कार्यालय का उपजिलाधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया

सर्व समाज विकास मंच एवं जनकल्याण विकलांग सेवा समिति कार्यालय का उपजिलाधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

तहसील मेहनगर के अमारी ग्राम सभा में सर्व समाज विकास मंच एवं जनकल्याण विकलांग सेवा समिति कार्यालय का उद्घाटन उप जिला अधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम ने किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम ने समस्त विकलांगों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने की बात उप जिलाधिकारी संत रंजन से की उपजिलाधिकारी के कार्यक्रम में देरी होने पर विकलांगों ने कफन ओढ़ कर प्रदर्शन कर नाराजगी भी जताई। राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम ने उप जिला अधिकारी संत रंजन को फोन द्वारा संपर्क किया तो पता चला कि वह कोर्ट में थे । तथा देरी से आने की बात कही वही कार्यक्रम में देर पहुंचने पर उप जिला अधिकारी संत रंजन द्वारा कार्यक्रम को फीता काटकर उद्घाटन किया गया । और विकलांगों को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा 97 कंबल बांटे और यह आश्वासन दिया कि 1 हफ्ते में सभी को सरकारी योजना का लाभ देने का प्रयास किया जाएगा।इस मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम, प्रबंधक राम विजय चौहान, रमेश यादव, राजेश यादव, राम जन्म राम, रविंद्र, हरेंद्र सिंह उर्फ मख्नचु ,विक्रम सिंह, विजय यादव BDC बछवल, रवि यादव, योगेश यादव ,डब्बू राम, अरविंद कुमार, उषा देवी, चिंता देवी, तारा, बरसाती, संतरा देवी, व गांव की तमाम महिलाओं पुरुष उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>कार दौड़ाकर लुटेरों से बचाई जान</em>

Fri Feb 24 , 2023
कार दौड़ाकर लुटेरों से बचाई जान रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच(जालौन)वधु को लेकर आ रही कार पर लुटेरों ने लूट करने के उद्देश्य से हमला बोल दिया लेकिन ड्राइवर की सूझ बूझ से घटना घटित नहीं हो पाई और खिशआये लुटेरों […]

You May Like

Breaking News

advertisement