थाना सीबीगंज क्षेत्र में खुलेआम नाबालिग भी खेल रहे हैं सट्टा-जुआ, वर्दी की भूमिका पर उठ रहे गंभीर सवाल ,जांच में जुटी पुलिस

थाना सीबीगंज क्षेत्र में खुलेआम नाबालिग भी खेल रहे हैं सट्टा-जुआ, वर्दी की भूमिका पर उठ रहे गंभीर सवाल ,जांच में जुटी पुलिस
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र की काशीराम आवासीय कॉलोनी, पस्तौर, मथुरापुर और परसाखेड़ा चौकी क्षेत्र के बंडिया और खना गोटिया , मथुरापुर आदि गांवों में सट्टा और जुए का अवैध कारोबार बेलगाम होता नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक बंडिया और खना गोटिया , मथुरापुर गांवों के साथ काशीराम आवासीय कॉलोनी, पस्तौर और मथुरापुर में आसपास के गांवों में दिन-रात खुलेआम सट्टा और जुआ खेला जा रहा है, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक इस अवैध कारोबार पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस अवैध कारोबार को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से चल रहे इस अवैध कारोबार के बावजूद पुलिस की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। हैरानी की बात यह है कि जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर सख्ती के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं, इसके बावजूद सीबीगंज थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में सट्टेबाजों पर कोई प्रभावी लगाम नहीं लग सकी है।
तथा क्षेत्र में यह चर्चा आम है कि जब तक इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक सट्टा-जुआ यूं ही फलता-फूलता रहेगा। वहीं इस अवैध कारोबार से सट्टा माफिया खूब चांदी काट रहे हैं।अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या जिम्मेदार अधिकारियों की नजर इस पूरे मामले पर पड़ेगी ? और कब सट्टा और जुए को संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई होगी ?
वहीं जब इस अवैध कारोबार के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चतुर्वेदी से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी भी जानकारी में मामला आया है और जल्द ही सट्टा एवं जुआ कराने बालों को चिंहित करके कठोर कार्रवाई करते हुए तत्काल जेल भेजा जाएगा। तथा सट्टा एवं जुआ का करोबार थाना क्षेत्र में नहीं होने दिया जाएगा। तथा सभी हल्का इंचार्ज एवं बीट सिपाहियों को कहा गया है कि सट्टा एवं जुआ की जानकारी करके बताएं और सट्टा एवं जुआ खेलते बालों को पकड़ कर जेल भेजने की कार्यवाही करें।




