फर्जी कार्ड बना कर शासन प्रशासन सहित आम लोगों को कर रहा भ्रमित

🛑 फर्जी पत्रकार बना औरैया जनपद_ का रिंकू कुमार उर्फ ( सतेंद्र ) फर्जी कार्ड बना कर रहा लोगों को भ्रमित

🛑 किसी दुसरे का कार्ड को एडिट कर अपनी फोटो व नाम एडिट कर लोगों को बना रहा बेवकूफ

ताजा मामला औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के भियांपुर ककोर निवासी रिंकू कुमार उर्फ सतेंद्र पुत्र रामगोपाल अस्थाई पता एसपी आवास कलौनी थाना/कोतवाली औरैया ने किसी दुसरे रिपोर्टर का परिचय पत्र पर अपनी फ़ोटो चस्पां कर और नाम बदलकर अपना नाम डालकर लोगों को पत्रकार बन जाने पर धमक दिखा देने का मामला प्रकाश में आया है,

लखनऊ व आज़मगढ़ जनपद से एक साथ संचालित vvnews/वैशवारा के संस्थापक रमाकांत गोपालपुरी व कानपुर नगर से संचालित KNP NEWS 1 के प्रधान संपादक नीरज श्रीवास्तव ने एक पत्र जारी कर बताया कि रिंकू कुमार उर्फ सतेंद्र ने उनकी vvnews/ वैशवारा संस्था व KNP NEWS 1 channel का फर्जी कार्ड बना कर लोगों को बेवकूफ बनाने का कार्य कर रहा है, जिसके खिलाफ एक लिखित तहरीर देकर कानपुर नगर से उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर कार्रवाई की मांग की गई

KNP NEWS 1 channel के प्रधान संपादक नीरज श्रीवास्तव ने दिनांक 01/08/2022 दिन सोमवार को समय करीब 05:39 फोन कर vvnews/ वैशवारा के संस्थापक रमाकांत गोपालपुरी से जनपद औरैया निवासी रिकू कुमार उर्फ सतेंद्र पुत्र रामगोपाल के बारे में वार्ता कर जाना की आप के यहाँ से रिंकू कुमार के नाम से कोई कार्ड जारी हुआ है आप को इस बात की जानकारी है तो vvnews/ वैशवारा के संस्थापक रमाकांत गोपालपुरी ने KNP NEWS 1 channel के प्रधान संपादक नीरज श्रीवास्तव को बताया कि कन्नौज में हमारा कोई प्रतिनिधि नहीं है न हीं किसी को कोई परिचय पत्र ही जारी किया गया है रिंकू कुमार द्वारा जो यह कार्ड बनया गया है वह फर्जी कार्ड है इस प्रकार का कार्ड हमारे यहाँ से जारी नहीं होता है

जनपद औरैया निवासी उक्त व्यक्ति रिकू कुमार उर्फ सतेंद्र पुत्र रामगोपाल का हमारी संस्था vvnews/ वैशवारा से को वास्ता नहीं है न ही हमारी संस्थान का कोई भी सदस्य इस व्यक्ति को जानता है

रिकू कुमार उर्फ सतेंद्र पुत्र रामगोपाल का हमारी संस्था से को वास्ता नहीं है मैनपुरी के लिए जिला संवाददाता के रूप में फर्जी कार्ड बना कर संस्था को बदनाम करने एवं लोगो को भ्रमित कर जालसाजी का कार्य किया है ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है,

KNP NEWS 1 channel के प्रधान संपादक नीरज श्रीवास्तव ने भी एक पत्र जारी कर जानकारी दी की जनपद औरैया निवासी उक्त व्यक्ति रिकू कुमार उर्फ सतेंद्र पुत्र रामगोपाल का हमारी संस्था से को वास्ता नहीं है जिसने कानपुर देहात के लिए जिला संवाददाता के रूप में फर्जी कार्ड बना कर संस्था को बदनाम करने एवं लोगो को भ्रमित कर जालसाजी का कार्य किया है ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: वेतन और अन्य मांगो से संबंधित मंडल के विद्युत संविदाकर्मियो ने किया धरना प्रदर्शन

Mon Aug 1 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक वेतन और अन्य मांगो से संबंधित मंडल के विद्युत संविदाकर्मियो ने किया धरना प्रदर्शन। 7 अगस्त तक जुलाई माह का वेतन नहीं मिला तो फिर से 8 अगस्त से धरना – प्रदर्शन को होंगे बाध्य। आजमगढ़। जिले के सिधारी स्थित हाइडिल परिसर में दो माह से वेतन […]

You May Like

advertisement