Uncategorized
उत्तराखंड देहरादूनवार्ड नंबर 85 में हो रहे सीवरेज पानी और सड़क निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए विधायक चमोली जी

सागर मलिक
आज ‘धर्मपुर विधानसभा’ के अन्तर्गत ‘वार्ड 85 मोथरोवाला’ के ‘महालक्ष्मी पुरम’ में ‘ए.डी.बी’ के द्वारा किये जा रहे सड़क, सीवर व ड्रेनेज के कार्यो व नवनिर्मित सड़को का सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सोबत चन्द्र रमोला जी, पूर्व पार्षद Mamchand Verma जी, स्थानीय कार्यकर्तागण व निवासीगण उपस्थित रहे।