बिहार: कोविड की आपातकालीन स्थिति से निपटने को मॉक ड्रिल आयोजित

कोविड की आपातकालीन स्थिति से निपटने को मॉक ड्रिल आयोजित
ऑक्सीजन, बेड व मानव बल की तैयारियों का हुआ वास्तविक चित्रण

अररिया

कोविड के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों को लेकर सतर्क है। इसका नजारा जिले में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान दिखा। जब कोविड के गंभीर मरीज का वास्तविक चित्रण करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों को आजमाया। इसका नेतृत्व संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया। जबकी सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह लगातार आयोजित गतिविधि पर अपनी नजर बनाए थे। इस क्रम में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मोमीटर , वेट मशीन, एसेंशियल ड्रग, एंबुलेंस, कोविड-19 टेस्ट किट, लॉजिस्टिक्स, बेड एवं मानव बल तथा ट्रीटमेंट प्रोटोकोल की गहन समीक्षा की गई।
मरीज के अस्पताल पहुंचने से लेकर वार्ड में शिफ्ट कर इलाज की शुरुआत तक की मॉक ड्रिल की गयी। मॉक ड्रिल के उपरांत सीएस डॉ विधानचंद्र सिंह व ईपीडेमोलोजिस्ट डॉ राजीव बसाक ने उपलब्ध तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 से निपटने हेतु पर्याप्त संसाधन व मानव बल उपलब्ध है। किसी भी परिस्थिति से निपटने हेतु हम पूरी तरह तैयार एवं सक्षम हैं। इसके अलावा लगातार लोगों को कोविड विरोधी टीके भी दिए जा रहे हैं, ताकि लोगों में प्रतिरोध क्षमता का विकास हो। इसके अलावा एक सलाह लोगों से भी है कि वे अब कोविड संबंधी नियमों का अनुपालन शुरू कर दें। बाजार या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से पहले मास्क का उपयोग जरूर करें। हाथ की नियमित सफाई करते रहें। यह आदत न आपको कोविड बल्कि दूसरी कई संक्रामक बीमारियों से निजात दिलाने में सहायक होगी।

पूरी तरह क्रियाशील मिले पीएसए प्लांट

मॉक ड्रिल के क्रम में सदर अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में संचालित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का अधिकारियों ने मुआयना किया। इस क्रम में दोनों स्थानों पर संचालित प्लांट बिल्कुल क्रियाशील मिले। सदर अस्पताल में इसकी अगुवाई इपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ राजीव बसाक ने किया। इस क्रम में डब्ल्यू एच ओ के एस एम ओ डॉ शुभान अली, यूएन डी पी के शकील आजम, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद मौजूद थे।
जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि संभावित किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह तैयार है। अस्पताल में 76ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, 54 बड़े ऑक्सीजन सिलिंडर व 64 छोटे सिलिंडर उपलब्ध है। ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह क्रियाशील है। सात बेड क्षमता वाला आइसोलेशन बेड पूरी तरह तैयार है। ताकि कोविड के किसी भी खतरे का सख्ती से मुकाबला किया जा सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: आज़ाद एकेडमी अररिया में साप्ताहिक दीनी मालूमात हेतु वर्कशॉप की इनामी मुकाबला का हुआ समापन

Sun Apr 23 , 2023
आज़ाद एकेडमी अररिया में साप्ताहिक दीनी मालूमात हेतु वर्कशॉप की इनामी मुकाबला का हुआ समापनअररिया जिला मुख्यालय स्थित आजाद एकेडमी में साप्ताहिक दीनी मालूमात हेतु वर्कशॉप का इनामी मुकाबला का समापन बुधवार को हुआ। जिसमे प्रथम पुरस्कार लाने वाले बीबी शादिया, द्वितीय पुरस्कार पाने वाले में मेहर परवीन ,और तृतीय […]

You May Like

advertisement