सिंगल और डबल्स के फाइनल मैच जीत कर चैंपियन बने मोहम्मद अयाज
रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
सिंगल और डबल्स के फाइनल मैच जीत कर चैंपियन बने मोहम्मद अयाज, रायबरेली में चल रही ईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में आज हुए सीनियर वर्ग में मोहम्मद अयाज ने टॉप सीडेड मुरादाबाद यशपाल अरोरा रोमांचक मुकाबले में 7,6 3,6 10,7 से हरा कर फाइनल जीता, वही डबल्स में अपने पार्टनर यशपाल अरोरा के साथ मिलकर लखनऊ के अनिल कुमार और हरियाणा के सुदीप कुमार को 6,4 6,1 से हरा कर अपना दूसरा फाइनल जीता , इसी प्रकार 35 वर्ष के क्वार्टर फाइनल मैच में नितिन गुप्ता और सुनील कुमार रायबरेली ने आकाश और साहबको और सेमी फाइनल मैच में लखनऊ के आदित्य कपूर और अभिषेक लखनऊ को 6,2 7,5 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया,50 प्लस में राजेश सिंह रायबरेली ने सुधीर पांडे रायबरेली को 6,4 6,4 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया,65 प्लस में राजेश कुमार लखनऊ ने राजेश सिंह रायबरेली को 6,3 6,0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया,30 प्लस में भारतीय टीम में सलेक्ट हुए गोविंद मौर्या लखनऊ ने अभिषेक कुमार लखनऊ को फाइनल मैच में 6,2 6,0 सेकुमार हराया, डबल्स मैच में गोविंद मौर्या और अभिषेक कुमार लखनऊ ने रायबरेली के करणवीर सिंह और अक्षय सिंह को 6,2 6,4 से हरा कर 35 वर्ग का फाइनल मैच जीता, फ़िफ्टी प्लस में गोरखपुर के आनंद जी लाल ने मुरादाबाद के अवनीश रस्तोगी को 6,4 5,7 10,6 से हराया और फाइनल मैच में आनंद जी लाल ने अनुज गुप्ता मुरादाबाद को 6,4 6,4 से हराया, महिला वर्ग में विभा चौधरी हरियाणा ने मंजू खरे बनारस को 3,6 6,3 10,7 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया, इस अवसर पर, टूर्नामेंट डायरेक्टर हशमत अली, गोल्ड स्मिथ स्पोर्ट्स अकादमी के एम डी संजय वर्मा,हरिहर सिंह, अरविंद श्रीवास्तव , शम्मी सिंह, सुनील तिवारी, महेंद्र त्रिवेदी, खान फखरुल, राजीव कुशवाहा, चिकित्सा नाव पॉलीक्लीनिक की ओर से डॉ जावेद सिद्दीकी, की तरफ से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई