अंतरराष्ट्रीय जाट धर्मशाला की मासिक बैठक आयोजित

अंतरराष्ट्रीय जाट धर्मशाला की मासिक बैठक आयोजित
पंजाब के बाढ़ से प्रभावित लोगों के हर संभव सहायता करेगा जाट समाज : प्रधान डॉ. कृष्ण श्योकंद।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक : अंतर्राष्ट्रीय जाट धर्मशाला में आज मासिक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें संस्था के सचिव हरिकेश सहारन जी ने एक महीने का आमदनी और खर्चा पेश किया जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने धर्मशाला में हो रहे विकासात्मक कार्यों और प्रगतिशील योजनाओं की खुलकर सराहना की। बैठक में समाज और धर्मशाला के उत्थान हेतु अनेक सुझाव और विचार प्रस्तुत किए गए। कुछ विचार ऐसे भी सामने आए जिनका उद्देश्य समाज की सोच को ऊँचा उठाना और अधिकाधिक सेवा-कार्यों की दिशा में आगे बढ़ना है। इस अवसर पर संस्था के प्रधान डॉ. कृष्ण श्योकंद ने पंजाब और हरियाणा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की ओर समाज का ध्यान आकर्षित करते हुए अपील की कि इस कठिन समय में हमें अपने पंजाब के भाइयों के साथ खडे होना चाहिए। उन्होंने कहा कि “उनकी पीड़ा हमारी पीड़ा है, और हमें उनके लिए अन्न, वस्त्र, औषधि तथा हर संभव सहयोग पहुँचाना होगा।” समिति और उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस विचार का समर्थन किया और दृढ़ संकल्प लिया कि वे बाढ़ पीड़ितों की सेवा में तन, मन और धन से सहयोग करेंगे बैठक में समिति के अथक परिश्रम, दूरदर्शी सोच और निष्ठा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। साथ ही अद्वितीय मार्गदर्शन और सशक्त नेतृत्व को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया। सभी ने एक स्वर में कहा कि कार्यकारणी के निर्णयों और दिशा-निर्देशों के साथ पूरा समाज कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
समिति ने यह भी आश्वस्त किया कि धर्मशाला में बेहतर अवसंरचना, शिक्षा, सुरक्षा, सामाजिक सहयोग और भंडारा जैसी सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। हम आप को विश्वास दिलाते है कि निकट भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय जाट धर्मशाला पूरे देश की अन्य संस्थाओं के लिए एक प्रकाशस्तंभ और आदर्श बनकर उभरेगी इस मौके पर संस्था के उप प्रधान बन्नी सिंह ढूल, होशियार सिंह,नरेंद्र नैन,गंगाबिशन, रमेश मलिक,ऋषिपाल नैन, बलविन्द्र, कर्मबीर सरपंच, दरिया सिंह, पूर्व प्रधान सुरेंद्र, राजेंद्र हथीरा, एडवोकेट सुखदेव, जीतेन्द्र, पूर्व प्रधान सुभाष बारना, टेकचंद पूर्व सरपंच, ऋषिपाल अटहेडी,पूर्व सरपंच मिया सिंह.कुलदीप ढिल्लों, मा. राजपाल किरमच आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।