बरेली: अलखनाथ डिवीजन की वार्डन पोस्ट राजेन्द्र नगर की माह सितम्बर की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

अलखनाथ डिवीजन की वार्डन पोस्ट राजेन्द्र नगर की माह सितम्बर की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आज अलखनाथ प्रभाग की वार्डन पोस्ट राजेंद्र नगर की माह सितंबर की मासिक बैठक का आयोजन डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश चंद्र कटियार , स्टाफ ऑफिसर टू डिवीजन वार्डन हरीश भल्ला, आई सी ओ राजीव छाबड़ा व आई सी ओ कवलजीत सिंह के मार्गदर्शन व दिशानिर्देशन में हुआ। बैठक का आयोजन डिप्टी पोस्ट वार्डन संजीव अवस्थी जी के द्वारा किया। बैठक में बीते हुए कार्यो की समीक्षा की गई तथा नए बिन्दुओ पर चर्चा की गई। डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश चंद्र कटियार ने सावन माह में की गई ड्यूटी की सराहना करते हुए सभी वार्डन्स को बधाई दी, साथ ही अपनी शुभकामनाओ के साथ आगामी पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी व उर्स पर ऐसे ही अपनी ड्यूटी को अंजाम देने को कहा। स्टाफ ऑफिसर टू डिवीजन वार्डन हरिश भल्ला ने पोस्ट में जो भी रिक्त पद है या जिनका भी रिन्यूवल होना है उनके नाम देने को कहा। साथ ही पोस्ट में कम से कम एक प्रशिक्षण का कार्यक्रम व एक जल संरक्षण का कार्यक्रम होना चाहिए यह सुझाव दिया।आई सी ओ राजीव छाबड़ा ने पोस्ट का मनोबल बढ़ाते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए अपनी ड्यूटी को अंजाम देने को कहा। आई सी ओ कवलजीत सिंह ने हाउस होल्ड रजिस्टर पर हो रहे कार्य को निरन्तर करने को कहा तथा साथ ही जो वार्डन एक्टिव नही है या कोई भी सूचना दिए विना अनुपस्थिति रहते हैं उनकी सूची तैयार की जाए। बैठक की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन हरपाल मौर्या द्वारा की गई। बैठक में राजेंद्र नगर पोस्ट से सेक्टर वार्डन श्रीमती अनुराधा शर्मा, सुशांत पांडे , पुनीत अग्रवाल, राजू , रवीश कौशिक, संजीव कुमार गुप्ता, कमलेश व शिवम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।बैठक के उपरांत पूर्व में हुए सड़क सुरक्षा अभियान में प्रतिभाग करने वाले वार्डन को परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी प्रमाण पत्र डिप्टी चीफ वार्डन श्री दिनेश चंद्र कटियार जी ने अपनी शुभकामनाओ के साथ दिए। पोस्ट वार्डन ने बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियो व वार्डन साथियो का धन्यवाद करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की ।( मीडिया प्रभारी) पवन कालरा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाढ़ ग्रस्त गावों में एनजीओ एक प्रयास द्वारा लगाया गया मेडिकल चेकअप कैंप

Mon Sep 4 , 2023
बाढ़ ग्रस्त गावों में एनजीओ एक प्रयास द्वारा लगाया गया मेडिकल चेकअप कैंप जरूरतमंद लोगों को बांटी गई मुफ़्त दवाइयां और सैनिटरी पैड्स फिरोजपुर 04 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= फिरोजपुर के साथ लगते सरहदी क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गावों में एनजीओ एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी के वालंटियर अपनी […]

You May Like

Breaking News

advertisement