रायबरेली में अपना दल की मासिक समीक्षा बैठक

रायबरेली
रिपोर्टर – विपिन राजपूत
रायबरेली में अपना दल की मासिक समीक्षा बैठक 7 तारीख को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ने की, जिसमें पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस समीक्षा बैठक में आगामी जिला पंचायत चुनाव और प्रधान चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। नेताओं ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और चुनावी रणनीति पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कुंवर सत्येंद्र पटेल जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत रावत, विजय चौधरी, एडवोकेट अभय सोनकर, उपाध्यक्ष इंद्रेश विक्रम सिंह, अतुल यथार्थ उपाध्याय, अभिषेक तिवारी एडवोकेट उपस्थित रहे। इसके साथ ही छह विधानसभा अध्यक्ष भी बैठक में शामिल हुए, जिनमें सदा विधानसभा अध्यक्ष 180 मोहम्मद अशरफ (कोषाध्यक्ष), हरचंदपुर विधानसभा, सरेनी विधानसभा अध्यक्ष रामू लोधी, सलोन विधानसभा अध्यक्ष राम जी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के अंत में मीडिया बंधुओं और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं और आने वाले चुनावों को लक्ष्य बनाकर संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया।




