हरिद्वार: प्रकृतिक गैस प्राइवेट लिमिटेड और सीएससी के बीच समझौता, डॉ त्यागी

हरिद्वार प्रक्रतिक गैस प्राइवेट लिमिटेड और सीएससी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया,

समझौते के मुताबिक हरिद्वार ज़िले के नागरिक रिफिल संबंधित बिल को पास के सीएससी केंद्र पर जमा करा सकते हैं,

श्री मोहित भाटिया सीईओ हरिद्वार प्रक्रतिक गैस प्राइवेट लिमिटेड ने इस अवसर पर कहा, राज्य में सीएससी ने नागरिकों के जीवन में एक सराहनीय बदलाव किया है,

सीएससी केंद्रों के माध्यम से अपने घर पर ही विभिन्न विभागों की सेवाए प्राप्त करने में सक्षम है, उदाहरण के तौर पर जाति,आय, चरित्र प्रमाण पत्र, और रोजगार पंजीकरण आदि इन सेवाओं की मदद से सीएससी ने प्रदेश के लोगो को ई-गवनर्स के क्षेत्र में मदद करके एक उल्लेखनीय कार्य किया है,

आज के समझौते के बाद नागरिकों को हरिद्वार प्रक्रतिक गैस प्राइवेट लिमिटेड की ऑनलाइन सेवाए सीएससी के जरिए उपलब्ध होगी,

सीएससी एसपीवी के एमडी डॉ दिनेश त्यागी ने कहा, वीएलई उतराखंड के पहाड़ी राज्यों में अपनी कड़ी महेनत के माध्यम से बदलाव ला रहे हैं,

सीएससी देश की क्षेत्रीय, भौगोलिक, भाषाई, और सांस्कृतिक विविधता को पूरा कर रहा है, इस प्रकार सामाजिक आर्थिक ओर डिजिटल रूप से समावेशी समाज के सरकार के जनादेश को सक्षम बनाता है,

आज राज्य की जनता को सीएससी से काफी उम्मीदे है, ग्रामीण उतराखंड के सशक्तिकरण के मिशन को पूरा करने के लिए हमे कड़ी महेनत करनी होगी,

देवभूमि जन सेवा केंद्र (सीएससी) उतराखंड में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सेवाओं के वितरण के लिए पहुच बिंदु है, उदाहरण के लिए आवश्यक सावर्जनिक उपयोगिता सेवाए समाजिक कल्याण योजनाओं स्वस्थ सेवा वित्तिय शिक्षा और कृषि सेवाएं,

नागरिकों को B-2 सी सेवाएं ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में उपलब्ध है,

कार्यक्रम के दौरान हरिद्वार नेचुरल गैस प्राइवेट लिमिटेड के राजेश अग्रवाल सीएफओ हरेंद्र गुप्ता, मुख्य प्रबंधक और सीएससी राज्य प्रमुख ललित बोरा भी मौजूद थे,

वी वी न्यूज संवाददाता

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थानाध्यक्ष द्वारा अपराध निरोधक कमेटी के सदस्यों का पहचान पत्र हुआ वितरण

Sun Jul 31 , 2022
थानाध्यक्ष द्वारा अपराध निरोधक कमेटी के सदस्यों का पहचान पत्र हुआ वितरण तेजीबाजार–(जौनपुर)– संवाददाता–विजय दुबे उत्तर प्रदेश सरकार की अर्ध शासकीय संस्था जिला अपराध निरोधक कमेटी की उप कमेटी महराजगंज के नियुक्त सदस्य व पदाधिकारियों का पहचान पत्र अपराध निरोधक कमेटी थाना सिकरारा सचिव मार्कंडेय तिवारी,अध्यक्ष वंश बहादुर सिंह , […]

You May Like

advertisement