बिहार अररिया: एबीएम सिकटी पथ के बीड़ी चौक पर सांसद ने किया पेट्रोल पंप का उद्घाटन, लोगों में हर्ष

एबीएम सिकटी पथ के बीड़ी चौक पर सांसद ने किया पेट्रोल पंप का उद्घाटन, लोगों में हर्ष
अररिया
एबीएम सिकटी पथ के बीड़ी चौक पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया। पेट्रोल पंप का उद्घाटन होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त है। किसान फ्यूल सेंटर के नाम से बनाए गए यह बायोडीजल पेट्रोल पंप है। जो अररिया प्रखंड के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत तरोना भोजपुर पंचायत के बीड़ी चौक से उत्तर एबीएम सिकटी पथ के पूरब तरफ बनाए गए हैं। इस दौरान सांसद प्रदीप कुमार सिंह, कंपनी के डायरेक्टर राजेश कुमार गुप्ता, जोनल मैनेजर सोनू कुमार, जोनल ऑफिसर एकनाथ जी, सेल्स ऑफिसर चंदन कुमार, पंप के प्रोपराइटर उमेश साह, परमानंद साह, उपमुखिया वार्ड सदस्य संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार झा आदि के द्वारा संयुक्त रूप से फिता काटकर बड़ी आबादी व कृषि प्रधान इस क्षेत्रफल के बीच पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया। मौके पर संबोधित करते सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस पेट्रोल पंप के खुलने से किसानों को काफी सुविधा मिलेगा। क्षेत्र के किसानों को उचित मूल्य पर समय से डीजल मिल सकेगा। जिससे लोग समय से खेतों की सिंचाई कर सकेंगे। वहीं सांसद ने बताया कि रोड से रोजगार का सृजन होता है। कुछ दिन पहले सड़क की बदहाली के कारण लोग बीड़ी चौक पर आना भी नहीं चाहते थे। लेकिन एबीएम सिकटी पथ के निर्माण कराए जाने से लोगों को स्वरोजगार का लाभ मिला है। आज यहां पैट्रोल पंप का उद्घाटन होने से क्षेत्र के लोगों को ओर भी कई तरह के लाभ मिलेंगे। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम जिले का सर्वांगीण विकास हुआ है। आमलोग भी सुदृढ़ हुए हैं, जिसका परिणाम जिले में कई तरह के मॉल, पेट्रोल पंप, बड़े-बड़े होटल आदि बने हैं। मौके पर उपप्रमुख प्रतिनिधि श्याम पासवान, पटेगना भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू कुमार साहू उर्फ़ बमबम साह, सुजीत सनातनी, अकेश्वर यादव, नवीन यादव, सुशील सिंह, संजीत कुमार यादव, विनोद कुमार साह, दिव्येंश कुमार सिंह कांहू, सुरेश प्रसाद सिंह, गुनानंद
सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, वाहन संचालक, किसान व ग्रामीण मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्णिया बिहार: पंजाब के लुधियाना मे तैज रफ्तार ट्रक ने चंपावती के युवक को कुचला मौत

Sun Sep 3 , 2023
🛑 बताते चले कि पहले पिता के भी मौत चम्पावती गांव के पास सड़क हादसे हो गया था🛑 हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन संस चंपावती ( पूर्णिया) : पंजाब के लुधियाना मे सड़क हादसे में बिहार के युवक मौत हो गई है मिली जानकारी के अनुसार युवक वही लुधियाना […]

You May Like

Breaking News

advertisement