Breaking Newsउत्तर बस्तर कांकेरछत्तीसगढ़

सांसद श्री नाग और विधायक श्री नेताम ने किया जिले की मेधावी छात्राओं का सम्मान कहा- गांव के किसान से लेकर देश के जवान को आगे बढ़ाने प्रधानमंत्री श्री मोदी कृत्संकल्पित

उत्तर बस्तर कांकेर 17 सितंबर 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ अभियान तथा छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत जिले की मेधावी छात्राओं का सम्मान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग उपस्थित थे, जबकि अध्यक्षता कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आशाराम नेताम ने की।
संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में कक्षा दसवीं और बारहवीं में पूरे राज्य तथा जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाली 43 छात्राओं को आज अतिथियों के द्वारा चेक एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। इनमें जिले के सभी सातों विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 12वीं की 21 और 10वीं की 22 छात्राएं सम्मिलित थीं। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी में दर्ज बालिकाओं को निःशुल्क गणवेश वितरित किए गए तथा जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित कैरियर गाइडेंस पुस्तिका ‘नई दिशा‘ का निःशुल्क वितरण किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित सांसद श्री नाग ने कहा कि गांव के मेहनतकश किसान से लेकर देश की सीमा पर मुस्तैदी से सेवा देने वाले जांबाज जवान के कल्याण के लिए सदैव चिंता और चिंतन करने वाले प्रधानमंत्री श्री मोदी देश के सबसे लोकप्रिय व्यक्तित्व हैं जिनका आज अवतरण दिवस है। उन्होंने उपस्थितजनों को बधाई देते हुए कहा कि भारतवर्ष को विकसित और उत्कृष्ट राष्ट्र बनाने में महिलाओं व बेटियों की बड़ी भूमिका होगी। इस अवसर पर कांकेर विधायक श्री नेताम ने कहा कि जिले की बेटियां अपनी कर्मठता, लगन व कड़े परिश्रम से सम्मानित हो रही हैं जो भविष्य में प्रदेश व देश की उच्च सेवाओं में निश्चित तौर पर भागीदारी सुनिश्चित करेंगीं। देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति के रूप में आदिवासी महिला सुश्री द्रोपदी मुर्मू को सुशोभित करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही सकारात्मक सोच का परिणाम है। उन्होंने इस मौके पर सभी बेटियों को भविष्य में अपने जीवन की श्रेष्ठता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इस दौरान विभाग की ओर से सुपोषण प्रदर्शनी आयोजित की गई थी, जिसमें महिलाओं के द्वारा रेडी-टू-ईट से तैयार किए गए विभिन्न व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया।
सम्मान समारोह में राज्य हस्तशिल्प बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत, कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी, नगरपालिका कांकेर के अध्यक्ष श्री अरूण कौशिक सहित जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मण्डावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व सम्मानित होनी वाली छात्राएं, उनके माता-पिता और शिक्षक उपस्थित थे।
प्रतिकूल परिस्थितियों को पछाड़ कु. इशिका बाला बनीं स्टेट टॉपर
महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित मेधावी बालिकाओं के सम्मान समारोह में सबसे पहले कु. इशिका बाला को सांसद श्री नाग और विधायक श्री नेताम ने चेक व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि कोयलीबेड़ा जैसे दूरस्थ वनांचल विकासखण्ड के संवेदनशील क्षेत्र में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंडाहुर की मेधावी छात्रा कु. इशिका बाला ने वर्ष 2024-25 में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में पूरे राज्य की मेरिट लिस्ट में 99.17 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहीं। उनके पिता श्री शंकर बाला ने बताया कि इशिका 2023 से ब्लड कैंसर से पीड़ित है तथा वर्तमान में रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि शुरू से ही मेधावी और प्रतिभावान रही बेटी ने बीमारी को कभी गम्भीरता से नहीं लिया और पढ़ाई पर शत-प्रतिशत फोकस करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल किया। कु. इशिका ने यह भी बताया कि वह शिक्षकों के मार्गदर्शन में रोजाना 4-5 घण्टे संपूर्ण एकाग्रता से साथ पढ़ती थीं। माता-पिता ने उन्हें कमजोर या गम्भीर बीमारी से ग्रसित होने की बात बताने के बजाए हमेशा प्रोत्साहित किया, जिसका सकारात्मक और सुखद परिणाम पूरे राज्य में परिलक्षित हुआ। इस तरह प्रतिकूल परिस्थितियों में जहां लोग अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं, ऐसे में अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति व हौसले को बुलंद रखते हुए इशिका ने अपने लक्ष्य को केन्द्रित कर पूरी शिद्दत और मेहनत से पढ़ाई जारी रखी। इस दौरान कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने विशेष तौर पर सराहना करते हुए कु. इशिका को जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित कैरियर गाइडेंस पुस्तिका ‘नई दिशा‘ सौंपी तथा आगे की उच्च शिक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इन मेधावी बालिकाओं का हुआ सम्मान
मेधावी बालिकाओं के सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं बोर्ड में कोयलीबेड़ा से कु. इशिका बाला सम्मानित हुईं। इसी तरह कु. नयन मंडल, माही मजूमदार, कांकेर से काजल साहू, गरिमा, उपासना देवांगन, भानुप्रतापपुर से गरिमा साहू, टिकेश्वरी यादव, खुशी बघेल, अंतागढ़ से प्रिति नेगी, प्रियंका यादव, दिव्या पुड़ो, चारामा से हंसिका निषाद, दीक्षा ठाकुर, दुर्गा सोनकर, अनन्या तिवारी, दुर्गूकोंदल से प्रियांशी, शारदा हिड़को, पिकेश्वरी, नरहरपुर से चंचल साहू, जागृति कोर्राम और होमनिका नेताम। इसी तरह कक्षा 12वीं बोर्ड में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाली चारामा से कु. दीक्षा यदु, खुशी सिन्हा, माधुरी सोनकर, कोयलीबेड़ा से रिया हालदार, पायल मिस्त्री, ज्योति वैद्य, कांकेर से हेमपुष्पा कुल्हारिया, ज्योतिसना उइके, तृप्ति चेलक, भानुप्रतापपुर से निशा जैन, अनुष्का मिश्रा, खुशबू आहूजा, दुर्गूकोंदल से ममता, चांदनी, वेदिका, अंतागढ़ से इमेश्वरी, फलिमा नेताम, ग्रेसी साहू, नरहरपुर से पूजा मरकाम, जाशमीन साहू और गरिमा कोर्राम को सांसद श्री नाग, विधायक श्री नेताम और कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel