Uncategorized
सुश्री तीक्षा शर्मा ने उच्च अंकों के साथ उत्तीर्ण की सी.ए. की परीक्षा

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष -9416191877
अजमेर/मथुरा : न्यू अंबाबाड़ी, तोपदड़ा निवासी सुश्री तीक्षा शर्मा ने आई सी.ए. आई के परीक्षा परिणाम में उच्च अंकों के साथ सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की है।जिससे समूचे नगर में हर्ष व्याप्त है। ज्ञात हो कि सुश्री तीक्षा शर्मा उत्तर पश्चिम रेलवे के सीनियर सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर संजय कुमार शर्मा की सुपुत्री व अजमेर (राजस्थान) से प्रकाशित अति प्रतिष्ठित दैनिक “संस्कार न्यूज” के संपादक विजय कुमार शर्मा भतीजी हैं।
सुश्री दीक्षा शर्मा के सीए बनने पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के संरक्षक “यूपी रत्न” डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी, एडवोकेट (मथुरा) ने हर्ष व्यक्त किया है और प्रभु से उनके उज्ज्वल, सुखद व दीर्घ जीवन की मंगल कामना की है।




