मुबारकपुर आज़मगढ़: बजबजाती गंदी नालियां दे रही हैं गम्भीर बीमारियों को दावत

बजबजाती गंदी नालियां दे रही हैं गम्भीर बीमारियों को दावत
मुबारकपुर आजमगढ़
, ब्लॉक जहानागंज के ग्रामसभा मोलनापुर में गन्दगी का भरमार देखने को मिला है।पूरे ग्रामसभा में माईनस जीरो प्रतिसत साफ सफाई देखने को मिली है। गन्दगी से भरपूर बदबूदार नालियां चिकनगुनिया, मलेरिया, जैसी गम्भीर बीमारियों को दावत दी रही है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया है कि सफाई कर्मी कभी गांव में दिखाई नहीं देता हैं।लोगों ने बताया कि कभी कभी सफाई कर्मी प्रधान के घर पर ही काम करते दिखाई देता है। प्रधान के घर से हाजिरी लगाकर रिस्तेदारी निभाकर चला जाता है। इतना ही नहीं पूरे ग्रामसभा में प्लास्टिक की डस्टविन भी नही देखने को मिली हैं। वही ग्रामीणों के यह भी बताया है। कि सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर नही दिखाई देती हैं। केवल पेपर में ही सिमट कर रह जाती हैं। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान रबिन्द्र यादव थे लेकिन वर्तमान प्रधान उनकी पत्नी लालसा यादव हैं। जो सारा काम पेपर में दिखाकर सरकारी धन क़ा आपस में ही बन्दर बाँट कर लिया जाता है। जिसका जीता जागता उदाहरण सार्वजनिक शौचालय है। प्रधान को नही है प्रदेश के मुख्यमंत्री का डर और ना ही किसी अधिकारी का डर है। अपने मनमानी तरीके से कई सरकारी कार्य को केवल पेपर में दिखाकर सरकारी धन को डकार लिया गया है। गाँव के ही लौहर यादव यदि सार्वजनिक शौचालय के जाँच की शिकायत जिलाधिकारी को नही करते तो शौचालय का पैसा 5 लाख डकार लेते प्रधान जी, केवल दीवाल खड़ा करने में ही 3 लाख बिस हजार का भुगतान कर लिया गया है। 2019,20 का सार्वजनिक शौचालय 4 वर्ष में भी पुरा ना सका जो सरकार के विकास कार्य के मंसूबे पर पानी फेरता नजर आ रहा है ब्लॉक जहानागंज का ग्रामसभा मोलनापुर। वही जब इसकी सूचना पा कर मिडिया कर्मियों पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ ने सफाई अन्य शिकायते करते हुए ग्राम प्रधान पर गम्भीर आरोप विकास कार्य ना कराने का लांक्षन लगाया गया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रूड़की: भाजपा का राष्ट्रीय युवा दिवस,

Fri Jan 12 , 2024
अरशद हुसैन रूडकी नगर निगम में हरिद्वार के सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर कहा का युवाओ से एनर्जी मिलती है। युवा देश का भविष्य है। आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।, युवाओं ने खेलों में […]

You May Like

advertisement