मुबारकपुर आज़मगढ़: स्वतंत्रता सेनानी कर्नल निजामुद्दीन के गांव ढकवा के एक मात्र रोड हुआ गढ्ढों में तब्दील

स्वतंत्रता सेनानी कर्नल निजामुद्दीन के गांव ढकवा के एक मात्र रोड हुआ गढ्ढों में तब्दील

मुबारकपुर आजमगढ़ थाना मुबारकपुर क्षेत्र के ग्राम ढकवां से है आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस के ड्राइवर उनके करीबी साथी कर्नल निजामुद्दीन के गांव का एकमात्र रास्ता बडे बड़े गढ्ढों में हुआ तब्दील हो चुका है। जो कि यह रास्ता P W D प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत आता है जब कि यह रोड़ मदारपुर,सलारपुर, दाऊदपुर, भीतरी मंझरिया, पियरोपुर सहित दर्जनों गांवों को मुबारकपुर इलाके से जूडने का एकमात्र रास्ता है जो इस समय बड़े बड़े गढ्ढों में तब्दील हो चुका है इससे ग्रामीण क्षेत्रों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है आम आदमी पार्टी के मुंबई सचिव साजिद खान ने कहा समाजवादी पार्टी के पुर्व मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव यहां से सांसद रह चुके हैं और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी यहां से सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के चर्चित दिनेश लाल यादव ( निरहुआ )यहां से सांसद हैं फिर भी इस रास्ते की कोई भी शुध लेनें वाला नहीं है जबकि इस रास्ते पर कई और गांव के लोगों का आना जाना रहता है । और इस रास्ते की हालत बहुत ही खस्ता जर्जर अवस्था में है । इस रास्ते के खराब होने का मुख्य कारण खनन माफिया यानी कि ओवरलोडेड मिट्टी भरे हुए ट्रैक्टर ट्राली इस रास्ते से भारी मात्रा में बार बार गुजरते हैं और कई बार इसकी कंप्लेंट क्षेत्रिय थाना पर प्रशासन को दी जा चुकी है और इस रास्ते को बनाने के लिए भी दरखास्त PWD कार्यालय आजमगढ़ को भी दिया जा चुका है फिर भी यह रास्ता अभी तक नहीं बना । यहां की जनता बहुत परेशान है उनका कहना है इस रास्ते से चलने में कई घटनाएं हो चुकी हैं आय दिन मोटरसाइकिल चालक गिर कर घायल हो चुके हैं ई-रिक्शा चालक कई बार खड्डे की वजह से खड्डे में पलटी हो जाने की वजह से बुरी तरह घायल हो जाते हैं यहां के लोगों का कहना है ना तो सांसद ना विधायक कोई नहीं आता । क्षेत्रीय विधायक अखिलेश यादव मिडिया से वार्ता करते हुए कहा कि इस रास्ते को हमारे द्वारा विधानसभा में सवाल पूछे हैं लिखित भी दिया गया है बनाने के लिए जबकि विधानसभा क्षेत्र के रोड व पुल निर्माण कार्य के विषय में आवाज़ उठाई है हमें उम्मीद है सरकार बहुत ही जल्द ही रोड का कार्य आरम्भ करेंगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: सिख सेवक जत्था श्री गुरू गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित 16 जनवरी तक निकलेंगे प्रभात फेरी,

Tue Jan 9 , 2024
सेवा सिंह सिख सेवक जत्था एक समाजिक एवं धार्मिक संस्था है जो कि पिछले 57 वर्षों से अपना सहयोग धार्मिक संस्थायों को देती आ रही है, इस वर्ष गुरु गोबिन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व 17 जनवरी को एवं नगर कीर्तन 15 को है, जत्थे का प्रधान स. गुलज़ार सिंह […]

You May Like

advertisement