अयोध्या: दरोगा रंजीत यादव को मुस्लिम युवती ने बांधी राखी दिया सामाजिक सौहार्द का संदेश

अयोध्या:——
दरोगा रंजीत यादव को मुस्लिम युवती ने बांधी राखी दिया सामाजिक सौहार्द का संदेश
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
“रंजिशे मिट जायेंगी, नफ़रतें हो जायेंगी फना!
तेरी ईद मै मनाऊँ,मेरी होली तू मना!!” भाई बहन के प्रेम में कब जाति पांती ये आया,तेरे अल्लाह ने नहीं,मेरे ईश्वर ने नहीं तो किसने ये भेद बनाया,रक्षाबंधन के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र के कार्यालय में नियुक्त सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने मुस्लिम युवती शबीना खातून से अपने कलाई पर राखी बंधवाकर हिन्दू मुस्लिम एकता और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। शबीना खातून थाना मवई क्षेत्र से लगभग 65 किलोमीटर की यात्रा करके समाजसेवी राकेश कुमार के साथ पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या में राखी और मिठाई लेकर पहुँची। सुपरकॉप दरोगा रणजीत यादव को पहले चंदन लगाया फिर उनकी कलाई पर अपने हाथों से राखी बाधकर मिठाई खिलाया। भाई रणजीत यादव ने अपनी मुँहबोली बहन को मिठाई खिलाने के साथ ही रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए राखी का उपहार देकर विदा किया। पिछले पांच वर्षों से शबीना रणजीत यादव की कलाई पर राखी बांधती है। खाकी वाले गुरुजी के नाम से चर्चित सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ड्यूटी के चलते घर जाकर बहनों से राखी नहीं बंधवा पाते तो जौनपुर से उनकी मुहबोली बहन अन्नपूर्णा तिवारी, गोरखपुर से सपना शर्मा और मेरठ से ईहा दीक्षित प्रत्येक वर्ष डाक से उन्हें राखी भेजती हैं। वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित अपना स्कूल की छात्राओं ने भी खाकी वाले गुरुजी की कलाई पर रक्षासूत्र बाँधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। रणजीत यादव ने बच्चों को उपहार के साथ साथ शिक्षा और सुरक्षा का वचन दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुबारकपुर आजमगढ: रंजिश को लेकर फर्जी मुकदमे में फसाने को लेकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई

Wed Aug 30 , 2023
मुबारकपुर आजमगढ। रंजिश को लेकर फर्जी मुकदमे में फसाने को लेकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। आजमगढ़ जनपद के कोतवाली के बाद बहादुर मोहल्ला निवासी असलम पुत्र मोहम्मद अजीज ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई असलम ने अपने प्रार्थना […]

You May Like

Breaking News

advertisement