मेहनगर आज़मगढ़: पत्रकार के साथ नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा ने किया अभद्र व्यवहार,पत्रकार की मोबाइल भी छिनवाई पत्रकारों में रोष

मेहनगर, आजमगढ़।
पत्रकार के साथ नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा ने किया अभद्र व्यवहार, पत्रकार की मोबाइल भी छिनवाई।

स्थानीय तहसील मेहनगर के ग्राम पंचायत गहुनी गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बना जब नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा मेहनगर ने भारी भरकम फोर्स लेकर पहुंचे, और आबादी की जमीन पर निर्माण कार्य कराने लगे, जब इस पर पत्रकार जय शर्मा ने मयंक मिश्रा से यह बताना चाहा कि इस विवादित जमीन का मामला दिवानी न्यायालय में विचाराधीन है,कि यह जमीन आबादी की जमीन है आपके अधिकार क्षेत्र से बाहर है इसको सुनते ही नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा भड़क उठे ,और अपशब्दों का प्रयोग करने लगे, मैं पत्रकारिता भुलवा दूंगा, दीवानी न्यायालय माने कुछ नही होता है, मैं सब जनता हूं। जबकि आबादी में राजस्व विभाग द्वारा कोई हस्तक्षेप नहि किया जा सकता। परन्तु नायब तहसीलदार द्वारा आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए निर्माण कार्य करवाने लगे,नायब तहसीलदार के क्रियाकलाप से पत्रकारो में रोस बढ़ता जारहा है । वहीं पर उपजिलाधिकारी सन्त रंजन से मौखिक वार्ता हुई , जिस पर उन्होंने कहा कि मयंक मिश्रा को समझौता कराने के लिए भेजा गया था। इस अवसर पर अशोक सिंह, विशाल सिंह, जयप्रकाश श्रीवास्तव तहसील अध्यक्ष, दुर्गा प्रसाद सिंह, श्याम सुन्दर शर्मा, मुकेश सिंह , एस एन तिवारी, दीपक सिंह, आफताब, गणेश , आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

प्राप्त जानकारी के नुसार थाना रौनापार के ग्राम आराजी नौबरार किता प्रथम निवासी ने सुनीता पत्नी प्रेमचंद्र के न्यायालय में दाखिल वाद दौरान तहसीदार मयंक मिश्रा सहित 23 लोगों के विरुद्ध रौनापार थाने में मुकदमा पंजीकृत हैं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने जारी किया कई परीक्षाओं का परिणाम

Fri Jun 2 , 2023
श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने जारी किया कई परीक्षाओं का परिणाम। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र : श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने कुलपति सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार शुक्रवार को कई परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। फरवरी महीने में एमडी-एमएस की प्रारंभिक, बीएएमएस, […]

You May Like

advertisement