नैनीताल: टल्ली ड्राइवर रोड पर गिरा, नर्स लेकर भागा ऑटो,

स्लग – टल्ली ड्राइवर रोड पर गिरा, नर्स लेकर भागा ऑटो, चौकी के बोर्ड से भिड़ा
रिपोर्ट – जफर अंसारी
स्थान – हल्द्वानी

एंकर – नैनीताल रोड में एक टल्ली ऑटो ड्राइवर फिल्मी अंदाज में ऑटो दौड़ाने लगा, ऑटो की स्पीड़ इतनी तेज थी कि जो भी सामने आया वह अपने को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगा। ऑटो सड़क पर सांप की तरह तेज रेंगते हुए आगे बड़ ही रहा था कि तभी टल्ली ड्राईवर अचानक ऑटो से नीचे सड़क पर गिर गया और उसके गिरते ही ऑटो का हैंडल एक तरफ मुड़ गया और तेज गति से एक दिशा में भागने लगा। इधर ऑटो में बैठी नर्स के प्राण सुख गए, वो करती भी तो क्या..मारे डर कर चींखने लगी..यह नजारा देख आस-पास के लोग भी डर गए मगर नर्स की किस्मत अच्छी थी और ऑटो सड़क में हिलोरे मारते हुए ठीक भोटिया पड़ाव चौकी के गेट पर लगे बोर्ड से टकरा गया और लगभग पलट गया। ऑटो में बैठी नर्स भी ऑटो के बीच की सीट के बीच फंस गयी जिससे उससे ज्यादा चोट नहीं आयी और उसकी जान बच गयी। इधर नशे में धुत्त ड्राइवर चौकी पहुंच गया और वहां से ऑटो लेकर फरार होने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ और पुलिस ने उसे दबोच लिया। ऑटो में शराब और पानी की की खाली बोतल भी मिली है। उधर चालक नशे में होने के बावजूद खुद को बेकसूर और शराब न पीने की बात कहता रहा हलांकि पुलिस ने उसका ऑटो सीज कर मेडिकल कराने की बात कही है। उधर नर्स और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दिन-दहाडे़ लोग शराब के नशे में वाहन दौड़ा रहे हैं और दूसरों की जान के लिए आफत बने हुए हैं पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी करवाई करनी चाहिए।

बाइट – नेहा पटेल, नर्स, निवासी बरेली, हाल निवास हल्द्वानी
बाइट – प्रत्यक्षदर्शी
बाइट – प्रकाश पोखरियाल, चौकी इंचार्ज भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: आवास से वंचित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Fri May 6 , 2022
आवास से वंचित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। आजमगढ़। जहां योगी सरकार प्रदेश में गरीबों के हित के लिए बड़े बड़े दावे करती है, पानी की तरह अनेकों योजनाएं पर पानी की तरह पैसे बहा रही है। वहीं दूसरी तरफ बिचौलियों की वजह से पात्र गरीबों तक इन योजनाओं […]

You May Like

advertisement