मिलेट (पोषक अनाज) की उपयोगिता के बारे में एनसीसी कैडेटों को किया जागरूक

मिलेट (पोषक अनाज) की उपयोगिता के बारे में एनसीसी कैडेटों को किया जागरूक

बरेली 25 फरवरी 2023
21 वीं वाहिनी एनसीसी द्वारा बरेली कॉलेज के फुटबॉल मैदान में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मिलेट अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के तहत मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने एनसीसी कैडेटों को मिलेट (पोषक अनाज) के बारे में विस्तार से जानकारी दी
कार्यक्रम में बरेली कॉलेज बरेली, एनएमएसएन दास कॉलेज बदायूं एवं राजेंद्र प्रसाद महाविद्यालय मीरगंज के करीब 150 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया
जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2023 अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है मिलेट (पोषक अनाज) हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ भूमि और पर्यावरण के लिए भी अत्यंत लाभदायक है वेदों में भी (मिलेट) श्री अन्न का उल्लेख मिलता है
उन्होंने बताया कि मिलेट (पोषक अनाज) के उपयोग एवं लाभ के बारे में जन जागरण हेतु कृषि विभाग द्वारा विकास भवन परिसर में एक मिलेट गैलरी बनाई गई है जिसे कैडेट्स एवं आमजन अवश्य देखें मिलेट (ज्वार बाजरा एवं रागी आदि) स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक है इसी को देखते हुए सरकार विभिन्न जन जागरण कार्यक्रम करा रही है

21वीं वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल सुधांशु दीक्षित ने कहा कि एनसीसी कैडेट अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को मिलेट के बारे में जागरूक करें मिलेट पौष्टिक होने के साथ-साथ बजट में आने वाला अनाज है
इस अवसर पर सूबेदार मेजर आनंद सिंह, डॉ अंचल अहेरी, कैप्टन एसके सिंह, सहायक एनसीसी अधिकारी डॉ पारुल जैन, सूबेदार शिवराम सिंह, सूबेदार सुनील कुमार सिंह एवं बीएचएम शंभू कुमार आदि उपस्थित रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्णिया प्रमंडलीय मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के साथ - साथ जिलों के खेल मैदानों को विकसित करने मांग

Sun Feb 26 , 2023
पूर्णिया प्रमंडलीय मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के साथ – साथ जिलों के खेल मैदानों को विकसित करने मांगपूर्णिया। पूर्णिया जिला सबसे पुराने जिलों में से एक है। जिला के 253 वर्ष हो चुकी है। फिर भी हमारा जिला खेलों के क्षेत्र में अभी काफी पीछे है। प्रमंडलीय मुख्यालय […]

You May Like

Breaking News

advertisement