नीलम राय ए डी ए, पुलिस भिवानी को स्वर्णकार सेवा परिषद भिवानी द्वारा सम्मान

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
भिवानी,24 अगस्त : नीलम राय ए डी ए, जिला पुलिस भिवानी को स्वर्णकार सेवा परिषद भिवानी द्वारा सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दिया गया है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2024 से लागू किए तीन नए अपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम, भारतीय साक्ष्य अधिनियम ) पर गांव दर गांव जाकर स्कूलों, कॉलेजों, पंचायतों व शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर सैकड़ों लोगों को जागरुक किया। उन्होंने हांसी बार एसोसिएशन में एनसीआरबी संकलन ऑफ न्यू क्रिमिनल लॉज का जो ऐप है उसके बेनिफिट के बारे में भी जागरूक किया। गत दिनों उन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हांसी प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। उन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा समय-समय पर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
स्वर्णकार सेवा परिषद द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में अध्यक्ष हरिचरण वर्मा, महासचिव कुलदीप वर्मा एडवोकेट, कानूनी सलाहकार डॉ. एसएसशिलवंत (सेवानिवृत्त प्रो.एमडीयू एवं निदेशक, वैश्य लॉ कॉलेज,रोहतक) कार्यकारी सदस्य राजकुमार वर्मा (सेवानिवृत्त एसएस रेलवे), ऑडिटर देवदत्त सोनी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के तौर पर नितिन वर्मा एडवोकेट पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने शिरकत की। डॉ कपिल वर्मा सिविल हॉस्पिटल भिवानी को समनित किया गया। जिन बच्चों ने पढ़ाई में अच्छे अंक प्राप्त किये उन्हें सम्मानित किया गया। बच्चों ने भारत माता बन कर, आतंकवाद पर और मैं बेटी हूं पर कविता सुनाई। गुनीत राय वर्मा ने मेरी पसंदीदा ड्रेस की कविता सुनाई। नीलम राय एडीए ने बेटियों को डरना नहीं बल्कि अपने हक के लिए लड़ना सिखाने का संदेश दिया। नीलम को मिले इस सम्मान से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सम्मानित जन उन्हें बधाई प्रेषित कर रहे हैं।