विश्व के कल्याण को,सनातन संस्कृति को सुरक्षित रख लीजिए: नेहा मलय

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : बहजोई स्थित भगत जी इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान, दिल्ली के संस्थापक अध्यक्ष रामकृष्ण गोस्वामी ने श्रीमद् भागवत गीता के माध्यम से कर्मयोगी बनने का संदेश दिया। उन्होंने गीता का ज्ञान स्वयं में समाहित करने के महत्व पर जोर दिया।
इस अवसर पर महाराज जी स्कूल के संस्थापक महोदय और जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार ने भगत जी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या नेहा मलय एवं सभी शिक्षकों को गीता की पुस्तक भेंट कीं।बाद में छात्र-छात्राओं और अध्यापकगणों को गीता की पुस्तकें वितरित कीं। कार्यक्रम में भारतीय संविधान के अन्तर्गत “श्रेष्ठ सुरक्षित एवं विकसित भारत के निर्माण हेतु” शपथ ग्रहण कराई गई, जिसका संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में एस. एम. इण्टर कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार, भाजपा महामंत्री कमल कुमार, जल मिशन के अध्यक्ष मोहन लाल, अमित के. एस., नरेंद्र मोहन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या नेहा मलय द्वारा किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं से संवाद किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गाय के गोबर से बनी प्रतिमाओं का स्टॉल भी लगाया। मैनेजमेंट की ओर से श्री सर्वेश भगत जी, श्रीमती विमलेश वार्ष्णेय जी, लक्षित वार्ष्णेय, आराध्या वार्ष्णेय, भावना वार्ष्णेय, पारुल वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।




