नव वर्ष परिवहन विभाग राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारंभ

आजमगढ़ 01 जनवरी आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, आजमगढ़ के परिसर में आज सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री ए०के० सिंह राजपूत एवं अजय सिंह प्रतिनिधि विधायक विक्रान्त सिंह द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया।इस कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक संजय पाल द्वारा द्वारा उपस्थित आटो यूनियन, अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक व बस आपरेटरों, छात्रों एवं अन्य व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। अजय सिंह प्रतिनिधि विधायक विक्रान्त सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में सड़क सुरक्षा की गम्भीरता पर प्रकाश डालते हुए लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी ए०के० सिंह राजपूत द्वारा अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि प्रथम सात दिवसों में जागरुकता सम्बन्धी अभियान चलाया जायेगा एवं उसके बाद सघन प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी। सड़क सुरक्षा सम्बन्धी समस्त स्टेक होल्डर विभागों के आपसी समन्वय द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया जायेगा।कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी वी०डी० मिश्र, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), अतुल कुमार यादव, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) प्रतीक मिश्र, आटो यूनियन अध्यक्ष श्री कृपाशंकर पाठक, शिवपाल यादव बस आपरेटर, संचालक / प्रबन्धक रवि मोटर ट्रेनिंग स्कूल, बाबा मोटर ट्रेनिंग स्कूल, छात्र एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित रहें।कार्यक्रम के उपरान्त आमजन में जागरुकता हेतु आई०टी०आई० ग्राउण्ड से कार रैली निकाली गयी।




