युवा पीढ़ी को सनातन धर्म के मूल से अवगत करवाना होगा : महंत राजेंद्र पुरी

युवा पीढ़ी को सनातन धर्म के मूल से अवगत करवाना होगा : महंत राजेंद्र पुरी।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने सेवकों का किया सम्मान।
कुरुक्षेत्र, 7 अप्रैल : जग ज्योति दरबार में नवरात्रों के अवसर पर निरंतर चले पूजन एवं हवन यज्ञ के उपरांत श्रद्धालुओं एवं साधु संतों की सेवा करने वाले सेवकों को सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में महंत राजेंद्र पुरी द्वारा विधिवत सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने का भी संदेश दिया। इस मौके उन्होंने विश्व स्वास्थ्य दिवस की भी शुभकामनाएं दी। महंत राजेंद्र पुरी ने बताया कि युवा पीढ़ी को भारतीय सनातन हिंदू संस्कृति से जोड़ने के लिए जग ज्योति दरबार द्वारा निरंतर अभियान भी चलाया जा रहा है। इससे युवाओं के मन में हिंदू धर्म के प्रति सम्मान व समर्पण का भाव उत्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में धर्म की आड़ में युवक-युवतियों को बरगलाया जा रहा है। इससे युवा दिशाहीन हो रहे हैं। अपने धर्म को समझ पाने में असमर्थ हैं। अभियान के प्रयासों से युवा भारतीयता व सनातन परंपरा को अपने जीवन में उतार रहे हैं। इस अवसर पर कुलविंदर सिंह, गगनजोत सिंह, अभय सिंह विर्क, देवराज गाबा, सोनिया गाबा, अंशुल गाबा, रवि गुप्ता, आशा गुप्ता, विराज, ज्योति, अजय राठी एवं विजय राठी भी मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं के बीच महंत राजेंद्र पुरी।