बिहार: सड़क से संसद तक अति पिछड़ा संघर्ष मोर्चा लड़ेगा : निषाद

सड़क से संसद तक अति पिछड़ा संघर्ष मोर्चा लड़ेगा : निषाद

हाजीपुर(वैशाली)भाजपा के सांसद अजय निषाद की पत्नी व पूर्व सभा पति हाजीपुर नगर परिषद ने कहा है कि अति पिछड़ा समाज के आरक्षण के आरक्षण को खत्म करने की जो साजिश चल रही है उसे किसी हालत में कामयाब नहीं होने दिया जायेगा।इसके लिए अति पिछड़ा संघर्ष मोर्चा सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़ने को कमर कस लिया है।जिले के ऐतिहासिक संस्कृत कॉलेज सुभाष चौक के परिसर में आयोजित अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा बिहार के बैनर तले एक दिवसीय विशाल धरना का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजीपुर नगर परिषद की पूर्व सभा पति रमा निषाद ने की।कार्यक्रम में पूरे वैशाली जिले से सैंकड़ो की संख्या में अति पिछड़ा समाज के पुरूष व महिलाओं ने शिरकत कर धरना को सफल बनाया।कार्यक्रम में रामा नन्द गुप्ता,चन्देश्वर साह,मोहम्मद मुश्ताक,अजय भूषण दिवाकर,पारसनाथ गुप्ता,डॉक्टर रत्नेश पटेल,गजेन्द्र भगत चौरसिया,जयनाथ चौहान,अनिल कुमार गुप्ता,राजेश कुमार शर्मा,आशुतोष कुमार दीपू,अजय सहनी,राम एकबाल चन्द्र वंशी,किरण गुप्ता,जवाहर साह,अमित साह,सिया राम साह,राजेश रौशन,राजेश गांधी,हीरा लाल साह,गंगा प्रसाद गुप्ता,चन्द्र मोहन गुप्ता,धर्म वीर ठाकुर,बैजू पंडित,परशुराम मालाकार,रीता ठाकुर,मोहम्मद नईम,राकेश रंजन बख्शी,गोपाल शर्मा,सरोज ठाकुर,मोहम्मद जमाल,मोहम्मद शौकत,संजीव गुप्ता,चंदू साह,जग नारायण साह आदि समेत सैंकड़ो अति पिछड़ा समाज के मुखिया,सरपंच,पंच,पंचायत समिति,जिला परिषद सदस्य,वार्ड सदस्य आदि समेत गणमान्य लोग मौजूद थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने समय-सीमा की बैठक ली</strong><strong>जिले में सीमार्ट का शीघ्र होगा शुभारंभ, कलेक्टर ने  आवश्यक तैयारी करने के दिए निर्देशशासन का योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं शिविर का आयोजन कर दिलाये पात्र हितग्राहियों को लाभ - कलेक्टररामायण मंडली के मानस गायन प्रतियोगिता के लिए समितियों का जल्द पंजीयन कराने के दिए निर्देश</strong>

Sat Oct 15 , 2022
सक्ती 15 अक्टूबर 2022/ कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने कल सभी विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने पूरे प्रदेश सहित जिले में 15 नवम्बर से शुरू होने वाले मानस गायन प्रतियोगिता के लिए जिले के सभी इच्छुक रामायण मंडली समितियों का शीघ्र पंजीयन कराये जाने […]

You May Like

Breaking News

advertisement