Breaking Newsछत्तीसगढ़जगदलपुर

धान खरीदी केन्द्रों के नोडल अधिकारी समय पर केंद्र की सभी व्यवस्थाएं करवाएं दुरुस्त – कलेक्टर श्री हरिस एस

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

जगदलपुर 12 नवंबर 2025/कलेक्टर श्री हरिस एस ने कहा कि आगामी दिनों से धान की खरीदी की जानी है, अतः धान खरीदी केन्द्रों के नोडल अधिकारी समय पर केंद्र की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाएं, साथ ही धान के अवैध परिवहन पर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए नजदीकी पुलिस थाने में गाड़ी को जप्त करवाएं। उन्होंने धान खरीदी कार्य हेतु पीडीएस बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए 14 नवंबर को ट्रायल रन भी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री हरिस मंगलवार की शाम को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए।
       बैठक में जनजाति गौरव दिवस आयोजन के संबंध में चर्चा किया गया। साथ ही एनसीएईआर द्वारा चिन्हित विकास योजनाओं के जमीनी सर्वे में प्राप्त ग्रेनूलर डेटा के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन, जन धन, जल जीवन मिशन, जाति प्रमाण पत्र, वनधन विकास, शिक्षण संस्थानों में गणवेश और टैक्स बुक का वितरण का रिवेरीफिकेशन रिपोर्ट पर चर्चा किया गया। कलेक्टर श्री हरिस ने बस्तर विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों के पूर्ण होने पर उपयोगिता प्रमाण पत्र और पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए।
       विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के लिए ब्लॉक स्तर पर विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से कार्ड बनवाने की कार्यवाही करें। उन्होंने निजी अस्पतालों के संचालन पर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, खाद्य विभाग से खाद्यान्न भंडारण की स्थिति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के संदिग्ध प्रकरणों का जांच, किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को ऋण की सुविधा और एफआरए धारक किसानों को किसान सम्मान निधि योजनांर्तगत सहायता देने पर चर्चा किया गया। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, रेडी टू ईट निर्माण की प्रगति पर भी चर्चा किया गया ।
        कलेक्टर ने जिले में गौधाम की व्यवस्था पर चर्चाकर गौधाम में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आपार आईडी की प्रगति, स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र की स्थिति और जन्म प्रमाण पत्र-आधार कार्ड में अपडेशन के कार्य का संज्ञान लेकर कार्यवाही जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमानुसार अवकाश स्वीकृत करवाकर ही अवकाश पर जाने के निर्देश दिए, बिना पूर्व सूचना के अवकाश पर जाने वाले कर्मचारियों के प्रकरणों पर नाराजगी जाहिर की। बैठक में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना, जल जीवन मिशन के कार्य, कौशल विकास प्राधिकरण के तहत प्रशिक्षण, नक्शा बटांकन के कार्य की प्रगति सहित समय सीमा की प्रकरणों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल एवं श्री ऋषिकेश तिवारी, आयुक्त नगर निगम श्री प्रवीण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel