बरेली: अब ग्रामीण क्षेत्रो को जोड़ने वाली सड़कों को पीडब्ल्यूडी करेगा सात मीटर चौड़ी दोनों तरफ बनाई जाएगी पटरी

अब ग्रामीण क्षेत्रो को जोड़ने वाली सड़कों को पीडब्ल्यूडी करेगा सात मीटर चौड़ी दोनों तरफ बनाई जाएगी पटरी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों पर भी यातायात सुगम बनाने की जरूरत बढ़ गई है। जिसके चलते ग्रामीणों की सहूलियत के लिए लोक निर्माण विभाग दूर-दराज गांव तक जाने वाली सड़कों की न्यूनतम चौड़ाई सात मीटर करेगा। अब तक गांवों में तीन से पांच मीटर चौड़ी सड़कें बनाई जाती थीं। बरेली जोन में पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड, निर्माण खंड समेत कुल नौ खंड हैं। वहीं, जिले में 1193 ग्राम पंचायतें और 144 न्याय पंचायतें हैं।
बताया जाता है कि विभाग की ओर से अब तक ग्रामीण क्षेत्र में तीन मीटर चौड़ाई की सड़कें बनाई जाती रही हैं। अब चूंकि समय के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी संपन्नता आई है जिससे गांवों में चार पहिया निजी वाहनों का तेजी से आवागमन बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए तीन से पांच मीटर के बजाय सात मीटर चौड़ी सड़कें बनाने का निर्णय लिया गया है। एसई अभिनेश कुमार ने बताया कि सभी खंडों के अधिशासी अभियंताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में न्याय पंचायतों को जोड़ने वाली सड़कों का ब्योरा तैयार करना शुरू कर दिया है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट शासन में भेजने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इसलिए सड़कों को चौड़ा करना जरूरी अधीक्षण अभियंता अभिनेश कुमार बताते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का अब शहरों और कस्बों से आवागमन बढ़ गया है। इन क्षेत्रों में ट्रैक्टर व अन्य वाहनों की भी संख्या रोजाना बढ़ रही है। ऐसे में सड़कों की चौड़ाई कम होने से उन्हें अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसे देखते हुए ही सड़कों की चौड़ा करने का निर्णय लिया गया कि मुख्य मार्ग तक कहीं भी गाड़ियों के पास होने में दिक्कत न होने पाए। बताया कि चरणबद्ध तरीके से यह कार्य किया जाएगा। सात मीटर चौड़ाई के साथ ही दोनों तरफ पटरी भी रहेंगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: भाजपा-सपा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने कराया नामांकन उमेश, तोमर, संजीव में सीधी टक्कर

Mon Apr 24 , 2023
भाजपा-सपा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने कराया नामांकन उमेश, तोमर, संजीव में सीधी टक्कर दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : दूसरे चरण यानी 11 मई को निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके लिए नामांकन जमा करने का आज अंतिम दिन है। इसके मद्देनजर भाजपा से उमेश गौतम, सपा से संजीव […]

You May Like

advertisement