थाना पुलिस ने अवैध खनन कर लाई जा रही ट्रैक्टर ट्राली को परसाखेड़ा चौकी के हाईवे से पकड़ लिया लेकिन ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया पुलिस ने थाने लाकर की सीज की कार्यवाही

थाना पुलिस ने अवैध खनन कर लाई जा रही ट्रैक्टर ट्राली को परसाखेड़ा चौकी के हाईवे से पकड़ लिया लेकिन ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया पुलिस ने थाने लाकर की सीज की कार्यवाही

दीपक शर्मा ( संवाददाता)

बरेली : सी बी गंज सहित शहर के आस पास इलाकों में दौड़ रही अवैध खनन मे लिप्त ट्रैक्टर ट्रालियां नहीं हो रही प्रभावी कार्यवाही हाल ही में इन अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली से महेशपुरा के नाबालिग बच्चे की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद भी खनन बदसूरत जारी खनन विभाग बना मूकदर्शक । कार्यवाह के नाम पर महज खानापूर्ति होती है।
बताते चले कि सीबीगंज समेत शहर के आस – पास कई इलाकों में अवैध खनन का खेल बदसूरत जारी है। वहीं माफियाओं व्दारा खतौनियों के सहारे कहीं मिट्टी का खनन हो रहा है तो कहीं परमीशन की आड़ में नदियों से रेता लूटा जा रहा है। राजनैतिक संरक्षण के चलते पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी आंखें बंद किए हुए हैं । वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक काम्बोज ने बताया कि एक मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली को परसाखेड़ा चौकी क्षेत्र से चंद्र कदम दूरी पर प्लाट में ले जायी जा रही अवैध मिट्टी को थान पुलिस ने रोड नंबर 1 पर पकड़ लिया और पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली का ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया। जिसे थाना पुलिस ने पकड़कर थाने लाकर कानूनी कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया है । वहीं खानापूर्ति कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपा ने वाला खनन विभाग भी आत्ममुग्धता का शिकार है । इसका फायदा उठाकर खनन माफिया मालामाल हो रहे हैं । वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक काम्बोज ने कहा है कि थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन व बालू खनन बिना परमीशन के किसी को भी नहीं करने दिया जाएगा और जो भी अवैध खनन य बालू खनन करते पाकड़ा गया। तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>ਪੰਜ ਤਖਤਾਂ ਤੇ ਗੁਰਦੁਆਰੇ ਦੇ ਦਰਸ਼ਨਾਂ ਲਈ "ਗੁਰੂ ਕਿਰਪਾ ਰੇਲ ਗੱਡੀ" ਚਲਾਉਣ ਦਾ ਐਲਾਨ ਕਰਨਾ ਸ਼ਲਾਘਾਯੋਗ :- ਡਾ. ਅਰਮਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਫਰਮਾਹ</em>

Wed Feb 22 , 2023
ਪੰਜ ਤਖਤਾਂ ਤੇ ਗੁਰਦੁਆਰੇ ਦੇ ਦਰਸ਼ਨਾਂ ਲਈ “ਗੁਰੂ ਕਿਰਪਾ ਰੇਲ ਗੱਡੀ” ਚਲਾਉਣ ਦਾ ਐਲਾਨ ਕਰਨਾ ਸ਼ਲਾਘਾਯੋਗ :- ਡਾ. ਅਰਮਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਫਰਮਾਹ ਫਿਰੋਜਪੁਰ 21 ਫਰਵਰੀ [ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜਿਲਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ]:= ਭਾਰਤੀ ਜਨਤਾ ਪਾਰਟੀ ਓਬੀਸੀ ਮੋਰਚਾ ਦੇ ਸੂਬਾ ਸਕੱਤਰ ਡਾ. ਅਰਮਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਫਰਮਾਹ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਨਰਿੰਦਰ ਮੋਦੀ ਦੀ ਸਿੱਖ […]

You May Like

Breaking News

advertisement