बिहार: मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं नर्स : सिविल सर्जन

मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं नर्स : सिविल सर्जन

-नर्सिंग सेवा की गरिमा को ध्यान में रखकर करें अपने दायित्वों का निवर्हन
-विश्व नर्सिंग दिवस पर नर्सिंग सेवा से जुड़े कर्मियों को सीएस ने दी बधाई

अररिया, 12 मई ।

विश्व नर्सिंग दिवस के मौके स्वास्थ्य संस्थानों में नर्सिंग सेवा से जुड़े कर्मियों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये। मौके पर सदर अस्पताल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने तमाम नर्सों का उत्साह बढ़ाते हुए जरूरतमंदों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिये प्रेरित किया। नर्सिंग सेवा की मिसाल मानी जानी वाली फ्लोंरेंस नाइटेंगिल के जन्म दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ जीतेंद्र प्रसाद सहित डॉ सुनील कुमार सहित तमाम नर्सों ने सामूहिक रूप से केक काट अपनी खुशी का इजहार किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ जीतेंद्र प्रसाद ने विश्व नर्सिंग दिवस के उद्देश्य व इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में नर्सिंग सेवा की मिसाल मानी जानी वाली फ्लोरेंस नाइटेंगिल की याद में उनके जन्म दिन 12 मई विश्व नर्सिंग दिवस का आयोजन दुनिया भर के देशों में किया जाता है। उन्होंने कहा कि नर्स आम लोगों तक बेहतर व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। वैश्विक महामारी के इस दौर में संक्रमित मरीजों के इलाज से लेकर टीकाकरण अभियान की सफलता में नर्सों का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने नर्सिंग सेवा से जुड़ी तमाम कर्मियों से पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों के निवर्हन के प्रति प्रेरित व प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन नेहा कौशल ने किया। वहीं इस दौरान मनीषा कुमारी, नाजिया परवीण, कृष्णा चक्रवती, पिंकी कुमारी, वर्षा रानी, कृष्ण कुमार, रवि शंकर पांडेय, आशीष कुमार शर्मा, शोभा कुमारी सहित अन्य मौजूद थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस : नवजात शिशुओं के जीवन सुरक्षा के लिए तत्पर रहती हैं एसएनसीयू की जीएनएम पी. वी. रमनम्मा

Thu May 12 , 2022
अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस : नवजात शिशुओं के जीवन सुरक्षा के लिए तत्पर रहती हैं एसएनसीयू की जीएनएम पी. वी. रमनम्मा विभिन्न बीमारियों का शिकार नवजात शिशुओं का करती हैं पर्याप्त इलाज बच्चों के परिजनों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता की बढ़ाती हैं उम्मीद घर और काम की जिम्मेदारियों को पूरी तन्मयता […]

You May Like

advertisement