सियाराम वेलफेयर सोसायटी की ओर से अपनी सहयोगी संस्था फिरोजपुर एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी ब्लॉक फिरोजपुर के साथ मिलकर जरूरतमंद औरतों को किया गया राशन वितरण

सियाराम वेलफेयर सोसायटी की ओर से अपनी सहयोगी संस्था फिरोजपुर एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी ब्लॉक फिरोजपुर के साथ मिलकर जरूरतमंद औरतों को किया गया राशन वितरण

फिरोजपुर 16 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

सियाराम वेलफेयर सोसायटी की ओर अपनी सहयोगी संस्था फिरोजपुर एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी ब्लॉक फिरोजपुर के साथ मिलकर जनरल कैटिगरी के जरूरतमंद लोगों को प्रत्येक महीने की तरह इस महीने भी आटा, दाल ,चावल ,नमक, चीनी ,चाय पत्ती इत्यादि राशन वितरण किया गया। श्री पीसी कुमार वरिष्ठ समाज सेवक की ओर से सभी के लिए दिवाली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए मिठाई भेंट की। श्री गुरुदेव सिंह भट्टी और प्रवीण कुमार खन्ना समाज सेवक मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे, उन्होंने कहा कि यथाशक्ति अनुसार इंसान को दान पुण्य करना चाहिए। दान पुण्य करने का अक्षय फल होता है। उन्होंने कहा कि “चिड़ी चोंच भर ले गई नदी न घटियो नीर दान दिए कुछ ना घटे कह गए भगत कबीर” लेकिन दान जरूरतमंद लोगों के पास ही पहुंचना चाहिए।

पंडित प्रवीण कुमार शर्मा एसडीओ प्रधान ब्राह्मण सभा फिरोजपुर और कमल कालिया प्रधान सहदी लोक सेवा समिति ने सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की और सभी को मंदिर पधारने पर उनका धन्यवाद किया।

श्री मंगतराम मानकुटाला प्रधान ने कहा कि हमारी संस्था पिछले 4 वर्षों में समाज सेवा कर रही हैं और यह निरंतर जारी रहेगी।

इस मौके पर पीसी कुमार वरिष्ठ समाज सेवक, मंगतराम मानकुटाला, प्रवीण खन्ना, गुरदेव सिंह भट्टी ,जगदीश बजाज, पंडित प्रवीण कुमार शर्मा, पंडित कमल कालिया, चमन लाल एडवोकेट इत्यादि ने सेवा निभाई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर: ब्राण्डेड कम्पनी के नाम एवं लोगों का इस्तेमाल कर बना रहे थे नकली शर्ट, फैक्ट्री सीज व फैक्ट्री मालिक वकील जमील अहमद LLB गिरफ्तार

Mon Oct 17 , 2022
ब्यूरो सैयद हामिद अलीब्राण्डेड कम्पनी के नाम एवं लोगों का इस्तेमाल कर बना रहे थे नकली शर्ट, फैक्ट्री सीज व फैक्ट्री मालिक वकील जमील अहमद LLB गिरफ्तार LEVI’S U.S.P.A. POLO ZARA के भारी मात्रा में कपडे व टैग जप्त। कार्यवाही विवरण:- श्री चूनाराम जाट आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक, अजमेर के आदेश […]

You May Like

advertisement