अमृतवेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों की ओर से बेदी कलोनी फिरोजपुर में सत्संग कर निकाली प्रभात फेरी

अमृतवेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों की ओर से बेदी कलोनी फिरोजपुर में सत्संग कर निकाली प्रभात फेरी

फिरोजपुर 02 जून कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

जनसमाज में निरंतर धर्म का प्रचार कर रही धार्मिक संस्था अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों ने श्री लोकेश तलवाड़, अरूणा तलवार के ग्रह स्थान बेदी कॉलोनी में सत्संग कर कलोनी में प्रभातफेरी निकाली। कालोनी निवासियों ने कपि ध्वज प्रभात फेरी संगत का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। बेटी के विवाह व जन्मदिन के उपलक्ष में यह धार्मिक आयोजन किया गया । संस्था सदस्यों का जनसमाज को संदेश भी यही है हर मांगलिक कार्यों को करने से पहले हम परमात्मा को याद कर धन्यवाद करें। भजन सत्संग का आयोजन करें, भारी संख्या में सत्संग में शामिल हुए श्रद्धांलुओं ने सत्संग का खूब आनन्द लिया। राम नाम का जाप किया । सचिन नारंग जी ने गुरु महराज के वचनों को संगत को सुनाते हुए कहा कि गुरु संगत में आ कर किसी व्यक्ति विशेष से संबंध ना बनाए। प्रभु जी से नाता जोड़ें, प्रभु से लगाव हमें आनंदित करता है जबकि किसी व्यक्ति विशेष से संबंध हमें मानसिक तनाव दे सकता है। याचना तलवाड़, मीनू मोंगा, ममता धवन, संदीप धवन, कुलदीप पन्नू, जसकरन बराड,कैप्टन मलकित सिंह बारड, संजीव, तलवाड़, रजनी तलवाड़, विप्पन उप्पल,राजिंन्द्र चावला, अर्चना चावला, कुलवंत राय सलूजा, मोहित कुमार मिक्की, गतिंन्द्र कमल, गुलशन चावला, नारायण दास पाली, प्रदीप चानना (डॉन), मनमोहन, सुबोध ठाकुर,राजेश वासुदेवा, अश्वनी शर्मा, अरुण नन्दा,दीपक जोशी,मनोज गखड़,सक्षम बजाज, कांशिका,मलिका चावला, अर्चना चावला, ज्योति जोशी,वीना सचदेवा, नीतू अनेजा, करन अनेजा विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SVSU to become manufacturing hub of smart E-vehicle

Fri Jun 2 , 2023
SVSU to become manufacturing hub of smart E-vehicle. Editor Hariyana – Vaidy Pandit Prmod Kaushik. Smart E- vehicles to be made using solar energy, artificial intelligence and computerUniversity will sign MoU with renowned companies making e-vehicles -Dr. Raj Nehru Gurugram : Shri Vishwakarma Skill University to become an innovative hub […]

You May Like

advertisement